इस फिल्म का प्रसारण टीवी पर पहली बार हो रहा है। इस बारे में बात करते हुए अनिल कपूर कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि दोनों ही फिल्में वेलकम और वेलकम बैक की सफलता की बड़ी वजह ये है कि ये दोनों फैमिली एंटरटेनर हैं। लोगों को वेलकम बहुत पसंद आई थी और इसे टीवी पर भी बहुत ज्यादा पसंद किया गया है। मैं खुद ऐसे लोगों को जानता हूं जिन्होंने इस फिल्म को टीवी पर 30-40 बार देखा है और आगे भी देख सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म भी दर्शकों को वेलकम की तरह ही पसंद आएगी।

फिल्म ‘वेलकम बैक’ से जुड़े अपने अनुभव याद करते हुए अनिल ने बताया की इस फिल्म की शूटिंग करते वक्त सबसे बड़ी चुनौती मुंबई का मौसम था। अनिल कहते हैं, ‘फिल्म की शूटिंग के दौरान मुम्बई के मौसम में इतनी ह्यूमिडिटी थी कि हमें बहुत पसीना आ रहा था। लेकिन काम करना भी जरूरी था। इस स्थिति से निपटने के लिए जब भी ब्रेक होता मैं खुद को बार-बार ऊटी बोलता था ताकि गरमी का मुझपर ज्यादा असर ना हो सके। मैं सेट पर मौजूद दूसरे लोगों को भी स्विटज़रलैंड बोलने की सलाह देता। हालांकि इससे कुछ फायदा तो नहीं होता था लेकिन इससे माहौल थोड़ा हल्का और मस्तीभरा बना रहता था।’
ये भी पढ़े-
करीना-शाहिद ने प्रूव किया कि वे हैं परफेक्ट प्रोफेशनल
प्रियांशु जोरा दिखेंगे ‘बड़े भैय्या की दुल्हनियां‘ में लीड रोल में
कविता कौशिक बनने जा रही हैं आर्मी डॉक्टर
आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
