छोटे शहर से बड़े में कदम 

 राजस्थान के एक छोटे से शहर अलवर में 12 जनवरी 1973 में जन्मी साक्षी तंवर एक मध्यम वर्गीय परिवार से तालुक रखती हैं। उनके पिता राजेंद्र सिंह तंवर एक सीबीआई अफसर थे। साक्षी ने दूरदर्शन में एक एंकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और कहानी घर-घर से लोगो के बीच लोकप्रिय हुई।

1996 से लेकर आज 2015 तक उन्हें 11 अवार्ड्स मिल चुके है  5 ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के लिए और 4 ‘कहानी घर-घर की’ के लिए । ‘बड़े अच्छे लगते हैं ‘के लिए साक्षी को बेस्ट एक्ट्रेस का दादा साहेब फाल्के अवार्ड भी मिल चुका है। 

 

 

 
 
 

बॉलीवुड पारी 

एक एंकर पर अपनी पारी शुरू करने वाली साक्षी अब अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रही है वो भी आमिर खान फिल्म दंगल से। फिलहाल वो एक छोटे से गाँव में दंगल फिल्म की शूटिंग कर रही है।दंगल में आमिर एक हरियाणवी रेसलर महावीर के किरदार में हैं और साक्षी को उनके अपोजिट कास्ट किया गया है । 

 
 

 

 

साक्षी के बारे में ख़ास बातें-

स्टार साइन -कैप्रिकॉन 

 फेवरेट खाना – बिरयानी,आलू मटर 

फेवरेट कलर -वाइट एंड ग्रीन 

फेवरेट डेस्टिनेशन -यूरोप 

फेवरेट स्पोर्ट्स -बैडमिंटन 

फेवरेट प्लेस फॉर डेट – न्यूज़ीलैंड 

फेवरेट कोटेशन -“ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है”

नफरत -झूठ और छिपकली से 

 हॉबी -कुकिंग और डांसिंग 

प्यार – खूब सोना 

इंडस्ट्री में दोस्त -कविता कौशिक अली असगर ,दीपक क़ाज़िर ,सुचिता त्रिवेदी ,गौतम चतुर्वेदी और नीलम मेहरा 

 

 

साक्षी के एक फैन का बनाया वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है जिसमे वो  खूबसूरत लग रही है। आप भी देखिए। 

 
 
 
 
 
YouTube video
 
 
 

गृहलक्ष्मी की ओर से साक्षी को जन्मदिन पर बधाई और दुआ करते हैं कि जल्दी ही आपको आपका जीवनसाथी मिले।