वहीं हाल ही में करीना कपूर खान को भी वाइब्रेंट ऑरेंज कलर के आउफिट में देखा गया। दरअसल, करीना इन दिनोें DID 7 यानी ‘डांस इंडिया डांस’ शो को बतौर जज होस्ट कर रही हैं। हाल ही में इसी शो के सेट पर करीना ऑरेंज कलर के आउफिट में पहुंची। इस ड्रेस में करीना बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस दौरान की कई तस्वीरें करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप ऑरेंज कलर के आउफिट के साथ कौन—कौन से कलर को मैच कर कसते हैं।
ऑरेंज कलर एक ऐसा रंग है जिसके साथ अमूमन हर रंग खिलकर आता है। वहीं अगर हम इसके साथ कुछ कंट्रास्ट ट्राई करना चाहते हैं तो ये भी काफी अच्छा लगेगा।
आप ऑरेंज कलर के साथ व्हाईट कलर ट्राई कर सकती हैं। अगर आपका कुर्ता ऑरेंज है तो आप उसे साथ व्हाईट, ब्लैक, पर्पल, डार्क ब्लू कलर के लेगिंग या फिर सलवार ट्राई कर सकती हैं।
वहीं आप ठीक ऐसे ही ट्राउजर के साथ भी ट्राई करें।ग्रीक ब्रीड के साथ लो पोनी और मैसी हेयर्स करीना को और खूबसूरत बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें
लाइफ में रोमांस बढ़ाने के 10 टिप्स
