खूबसूरत मेकअप हर एक्ट्रेस का ख्वाब होता है. वो हर पल खूबसूरत दिखना चाहती है. कोई भी एक्ट्रेस नहीं चाहती की कोई उसे खूबसूरत नहीं लगती है ऐसा कहे इसके लिए वो हमेशा मेकअप में रहती है मगर अब जमाना बाद गया है इन दिनों सेलिब्रिटीज़ के बीच बिना मेकअप फोटो अपलोड करने का क्रेज़ सा बढ़ रहा है। करीना कपूर, श्रद्धा कपूर, जाह्नवी कपूर, दिव्यांका त्रिपाठी, मौनी रॉय जैसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो अक्सर नो मेकअप सेल्फी के ज़रिये फैंस को अपनी नेचुरल ब्यूटी दिखाना करना पसंद करती हैं।.
मौनी रॉय
टीवी की सबसे चर्चित नागिन मौनी रॉय एक के बाद एक कई बॉलीवुड फ़िल्में साइन करने में लगी हैं। फिलहाल मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म “गोल्ड” में नजर आने वाली हैं। मौनी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है, मगर क्या आप जानते हैं कि बिना मेकअप मौनी रॉय कैसी दिखती हैं। अगर नहीं तो इस फोटो को देखिए…।
करीना कपूर
करीना कपूर को अक्सर ‘नो मेकअप’ लुक में स्पॉट किया जाता है। कहना गलत नहीं होगा कि करीना मेकअप से ज्यादा ‘नो मेकअप’ लुक में खूबसूरत लगती हैं।
दिव्यांका त्रिपाठी
हाल ही में दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘नो फ़िल्टर’ सेल्फी शेयर की थी जिसे उनके फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। दिव्यांका अक्सर बिना मेकअप अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। हर फोटो के साथ दिव्यांका की नेचुरल ब्यूटी खिल कर बाहर आती है।
बिपाशा बसु
कुछ समय पहले बिपाशा बसु ने भी ट्रेवल के दौरान अपनी ‘नो मेकअप सेल्फी’ पोस्ट की थी। इस फोटो में बिपाशा ने मेकअप के नाम पर सिर्फ पिंक कलर की लिपस्टिक लगा रखी है। आप भी देखें बिपाशा का ये लुक….।
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन अक्सर अपने पेट ‘योडा’ के साथ मॉर्निंग सेल्फी लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करती रहती हैं। इस फोटो को देखकर आप भी मानेंगे कि बिना मेकअप के भी ये श्रीलंकन ब्यूटी काफी खूबसूरत दिखती है।
अदिति राव हैदरी
अलाउद्दीन खिलजी की मेहरुनिसा यानि अदिति राव हैदरी ने कुछ समय पहले अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर मंडे मॉर्निंग सेल्फी पोस्ट की थी। मगर बिना मेकअप इस फोटो में अदिति काफी थकी हुई और उदास सी लग रही थीं।
जाह्नवी कपूर
हाल में रिलीज़ हुई फिल्म “धड़क” में जाह्नवी कपूर एक्टिंग के साथ उनके देसी लुक की भी बहुत तारीफ हो रही है। चूंकि जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक श्रीदेवी की बेटी हैं इसलिए मां से उनकी तुलना होना जाहिर सी बात है। जाह्नवी भले ही अपनी मां जैसी सुन्दर न हों मगर खूबसूरती के मामले में वो भी कुछ कम नहीं हैं। यहां तक कि बिना किसी मेकअप के भी जाह्नवी कपूर काफी खूबसूरत लगती हैं। यकीन नहीं आता तो इस तस्वीर को देख लीजिए।
