आप किस किस्म की गृहलक्ष्मी हैं?

मैं एक हिम्मत वाली गृहलक्ष्मी हूं।

आपका लॉक डाउन कैसा गुजरा?

मेरा लॉकडाउन मेरे मम्मी पापा के साथ बीता। मुझे खाना बनाना बिलकुल भी पसंद नहीं है लेकिन मैंने लॉकडाउन में हर दिन कुछ न कुछ बनाया है। मैंने किताबें पढ़ीं, अपने साथ वक्त बिताया, एक्सरसाइज की साथ ही काफी कुछ किया है। एक अच्छा सा ठहराव जिन्दगी में आ गया था। मेरा लॉकडाउन बहुत अच्छे से बीता है।

प्रोफेशनल लाइफ में आप कैसी गृहलक्ष्मी हैं?

प्रोफेशनल लाइफ में भी मैं रियल लाइफ जैसी गृहलक्ष्मी हूं।

आप अपने हस्बैंड के लिए कैसी गृहलक्ष्मी हैं और उनसे आपकी बॉन्डिंग कैसी है?

मेरा मानना है कि रिश्ता तो बहुत नाजुक होता है। उतार-चढ़ाव बहुत ही अहम् हिस्सा है शादी का। इस रिश्ते को बहुत ही संभाल कर और मेट्यूरिटी के साथ लेकर चलना होता है। हमारे रिश्ते में भी काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। रिश्ते में दोस्ती सबसे ज्यादा जरूरी हो जाती है, क्योंकि जब तक आप अपनी बात खुल कर शेयर नहीं कर पाते या फिर खुल कर बात नहीं कर पाते तो बीच में एक गैप रह जाता है और ये बढ़ते-बढ़ते बहुत बड़ा हो जाता है।

हम दोनों ने बहुत जगह ट्रैवल किया है, क्योंकि साहिल को ट्रैवलिंग बहुत पसंद है। इसके अलावा उन्हें खाने का भी बहुत शौक है, जिसकी वजह से हम दोनों की कभी-कभी बहुत लड़ाई भी हो जाती है, क्योंकि मुझे खाना बनाना इतना नहीं आता, लेकिन हम मैनेज कर लेते हैं। साथ ही हम दोनों को ही मूवी देखना बहुत पसंद है तो हम अक्सर हमारा टाइम अलग-अलग मूवी देख कर स्पेन्ड करते हैं। हम दोनों एक जैसे हैं। हम दोनों को अकेले रहना बहुत पसंद है। मेरा मानना है जीवन में जो कुछ नहीं सीखा वो शादी सिखा देती है।

आपकी अपनी सास के साथ कैसी बान्डिंग शेयर करती हैं, उनके लिए आप किस तरह कि गृहलक्ष्मी हैं?

मेरी सास मेरे लिए मेरी दूसरी मां है। मेरी इन लॉ फैमिली एक दम खुले विचारों के हैं, उन्होंने कभी भी मुझे बहु जैसा नहीं समझा, वह हमेशा ही मुझे बेटी मानते है, क्योंकि साहिल कि कोई भी सिस्टर नहीं है, वह दोनों भाई ही है। मेरी फैमिली हमेशा मुझे सपोर्ट करती है। मुझे बहुत हिम्मत मिली है मेरे ससुराल से, बहुत सारा प्यार मिला है। मेरी और साहिल कि मम्मी कि पसंद भी एक जैसी है। हम दोनों दो बहनों की तरह रहते हैं।

आप अपने आपको फिट रखने के लिए क्या करती हैं?

मैं पतला, मोटा, काला, गोरा इन सब में विश्वास नहीं करती हूं। मेरे लिए सिर्फ फिजिकल हेल्थ ही जरूरी नहीं है, मेंटल, ईमोशनल हेल्थ भी बहुत जरूरी हैं। मैं रोज एक्सरसाइज करती हूं, मैंने अपने घर में ही जिम बना रखा है। मैं योग भी करती हूं, ये मैं पिछले 15-20 सालों से करती आ रही हूं। मैं कभी भी एक्सरसाइज मे गैप नहीं करती, रोज इसे मन से करती हूं। साथ में मैं रोज मेडिटेशन करती हूं। मेरा मानना है कि आप जो भी कर रहे हैं किसी भी तरह से एक्सरसाइज जरूर करें। वहीं अगर मैं एक्टर नहीं भी होती तो भी एक्सरसाइज मेरी जिंदगी का बहुत जरूरी हिस्सा होता।

किस तरह कि डाइट आप लेती हैं?

मैं सब कुछ खाती हूं, लेकिन एक लिमिट में खाती हूं। मैं रिफाइंड ऑइल, व्हाइट शुगर और मैदा ये तीनों चीज नहीं खाती हूं। करीब 3 साल हो गए है, ये मैंने अपनी डाइट से निकाल दिए हैं। इसकी जगह मैं रॉ शुगर, गुड़ ये चीजें ज्यादा लेती हूं। इसके अलावा मैं सरसों का तेल सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती हूं। घी भी बहुत इस्तेमाल करती हूं। मुझे जंक फूड बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। लेकिन कभी मेरा मन करता है तो मैं अपने आपको रोकती नहीं हूं। मेरी डाइट 95त्न वेजिटेरियन है। मैं सुबह 11 से 7 के बीच जो खाना होता है वो खा लेती हूं, उसके बाद मैं कुछ भी नहीं खाती हूं। मेरा मानना है कि हम सबको उपवास जरूर करना चाहिए, ये हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा होता है।  

आप एक एक्टर होने के साथ- साथ पत्नी, बहु, बेटी भी हैं, इन सारे रिश्तो को और अपना काम कैसे मैनेज करती हैं।

मेरा मानना है कि स्ट्रेस लेना बंद कर दो। सबको खुश करने की हमारी जिम्मेदारी नहीं होनी चाहिए। अपने आपको खुश करना ये सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। अपनी हेल्थ पर ध्यान दीजिए। टेंशन मत लीजिये और आगे बढ़िए।

आप अपने मी टाइम में क्या करती है?

मेरा एक्सरसाइज मेरा मी टाइम होता है। 

यह भी पढ़ें –उन खरीदते समय ध्यान रखें इन बातों का