आपको बता दें कि फिल्‍म ‘प्‍यार का पंचनामा 2’ में नजर आ चुके एक्‍टर सनी सिंह स्‍टारर फिल्‍म ‘उजड़ा चमन’ ( Ujada Chaman ) का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है। इस फिल्‍म में सनी आधे गंजे सिर के साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके सनी के अलावा मानवी गगरू, करिश्‍मा शर्मा और ऐश्‍वर्या सखूजा अहम रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्‍म 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

‘उजड़ा चमन’ ​का  ट्रेलर काफी जबरदस्त है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह एक आदमी के गंजेपन का सभी मजाक बनाते हैं। यहां तक की इसी की वजह से कोई लड़की उससे शादी करने के लिए तैयार तक नहीं होती। इन्हीं सब को एक बेहतरीन कहानी में पेश करती है ‘उजड़ा चमन’ फिल्म।  वहीं आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ भी मर्दों के गंजेपन जैसे विषय को बताती है। बता दें कि ये कहानी एक ऐसे लड़के की कहानी है जो गंजेपन से जूझ रहा है। इसका टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया था। आयुष्‍मान की यह फिल्‍म इसी साल 15 नवंबर को रिलीज होगी।