आपके पसंदीदा शो भाभीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी छोड़ रही है इस शो को। माजरा कुछ यूं हैं कि अंगूरी भाभी शो मेकर्स से हैं परेशान वो चाहती कि उन्हें इतनी भारी साड़िया पहने को न दी जाये और ज्वेलरी टाइम पर मिले पर ऐसा नहीं हो रहा। वही दूसरी तरफ शो मेकर्स का कहना है कि वो अंगूरी भाभी के नखरों से हैं परेशान इसीलिए उन्हें रिप्लेस किया जा रहा है। अब कौन सच्चा है कौन झूठा ये तो समय ही सही पकड़े है क्यों भैया ?

स्वेता साल्वे है नज़र आई अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते हुए। स्वेता बेबी बम्प के साथ भी बेहद खूबसूरत लग रही थी। 2012 में उन्होंने गोवा में अपने बॉयफ्रेंड के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। श्वेता टीवी जगत की एक लोकप्रिय अदाकारा तो है ही साथी एक बहुत ही बोल्ड और ईमानदार इंसान भी है। स्वेता आप जल्दी ही एक स्वस्थ बेबी के साथ नज़र आये हमारी शुभकामनाये .

ये है मोहब्बते में बदल इशिता का रूप। इशिता लगता है दूसरो से ज्यादा आप बोर हो गयी होंगी इस साड़ी वाले लुक से तभी तो अप्प इस मोर्डेन अवतार में नज़र आ रही है। सही है टी आर पी के लिए कुछ तो नया करना पड़ेगा।
