‘मान न मान मैं तेरा मेहमान’, ‘बाल वीर’, ‘जाने क्या होगा रामा रे’ जैसे टीवी शोज़ में अपने क्यूट स्माइल से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बना चुकी आरशीन नामदार इन दिनों महेश भट्ट के सारियल नामकरण में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। 10 वर्षीय आरशीन शो में अवनि की भूमिका कर रही हैं और ऐसा लगता है कि उनकी मासूमियत के फिल्म के निर्देशक महेश भट्ट भी कायल हो चुके हैं।
जब महेश भट्ट से मिलने आरशीन उनके घर पहुंची तो वह बेहद रोमांचित थी और एक कमरे से दूसरे कमरे में घूम रही थी। आरशीन को आलिया के खिलौने बेहद पसंद आ रहे थे जो घर में हर तरफ रखे हुए थे। भट्ट साहब ने जब ये देखा तो सारे खिलौने आरशीन को दे दिए।

उनकी इस बात से आरशीन इतनी खुश हुई कि उसने भट्ट साहब से रिक्वेस्ट की कि वह इन खिलौनों को शो में भी यूज़ करना चाहती है। बस फिर क्या था, अगले दिन अवनि का कमरा पिग्गी बैंक, गुड़िया और आलिया के बचपन के ढेरों खिलौनों से भरा हुआ था।
ये भी पढ़े-
निखिल आडवानी पूछ रहे हैं कौन हैं युद्ध के असली बंदी?
आपके काम की है अमिताभ बच्चन की ये सलाह
तस्वीरों में देखिए गृहलक्ष्मी के 8वें किटी पार्टी की झलकियां
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।