OTT Bigg Boss: हर एक रियलिटी शो की अपनी खासियत होती है लेकिन जो बिग बॉस है उसका अपना ही अलग स्वैग है, आजकल बिग बॉस ओटीटी लाइम लाइट में है क्योंकि इसमें एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है जिसपर आए दिन फैन्स में चर्चा होती रहती है साथ ही घर के अंदर चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा ने तो सब फैंस की नींदे चुरा ही रखी है। अब कुछ समय से वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात पर घर मे बवाल सा कर दिया है।
बिग बॉस में होगी यूट्यूबर की एंट्री ?
माना जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में पुनीत सुपरस्टार और पलक पुरसवानी एंट्री लेने वाले हैं। इसके साथ ही बीच-बीच में जाने-माने यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी सुर्खियों में हैं कि यह भी एंट्री ले सकते हैं। एल्विश ने ‘घर’ में प्रवेश करने के बारे में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया। “तो अब समय आ गया है घर का सिस्टम चेंज करने का। तो तुम्हारा भाई.. मैं आ गया हूं घर के अंदर एक एक का सिस्टम को हैंग करें और सबको बैंग करें। तो आप लोगों से वहां मिलते हैं
प्रेम रत्न धन पायो फेम की एंट्री
अब दर्शकों की रुचि बढ़ाने के लिए, निर्माता दो वाइल्डकार्ड पेश करेंगे। कहा जाता है कि अभिनेता-सोशल मीडिया स्टार आशिका भाटिया और यूट्यूबर एल्विश यादव नए प्रतियोगी के रूप में बीबी ओटीटी 2 हाउस में प्रवेश कर रहे हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर रियलिटी शो में अपने प्रवेश का संकेत दिया। प्रेम रतन धन पायो अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक गुप्त नोट पोस्ट किया जिसमें लिखा था, “जीवन में बड़ा बदलाव आने वाला है! कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहूंगा। दूसरी तरफ मिलते हैं लव आशिका भाटिया”। इसके अलावा बीते दिनों साइरस ब्रोचा ने बिग बॉस के होस्ट सलमान खान से कहा था कि उन्हें इस शो से जाने दिया जाए, क्योंकि शो का उनकी हेल्थ पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ रहा है वहीं अब खबर आ रही है कि साइरस घर से बेघर हो चुके हैं।
जानें कब होगा शो का फिनाले
बिग बॉस होस्ट सलमान खान ने वीकेंड के वार में शो को दो हफ्ते आगे बढ़ाने की एनाउंसमेंट की थी जिसके बाद से ‘बिग बॉस OTT 2’ के ग्रैंड फिनाले की डेट को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है अब 13 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले होगा। हालांकि, इन खबरों पर मेकर्स की तरफ से कोई घोषणा नहीं हुई है।