सलमान खान जितना अपनी छोटी बहन अर्पिता खान को मानते हैं, उससे कहीं ज्यादा अपने भांजे यानी अर्पिता के बेटे आहिल शर्मा को मानते हैं। जब से आहिल का जन्म हुआ है, समय-समय पर उन्हें आहिल के साथ स्पॉट किया गया है। कभी वो आहिल के सााथ कुश्ती करते हैं, तो कभी उनके साथ रिलैक्स भी करते नज़र आते हैं। अब हाल ही में अर्पिता ने अपने सोशल मीडिया पर आहिल और सलमान की एक और वीडियो शेयर की है जिसमें सलमान खान आहिल को पेंटिंग के टिप्स दे रहे हैं।
सबसे मज़ेदार ये है कि सलमान जिस तरह से आहिल को रंगों के साथ खेलना सिखा रहे हैं, वो अपने आप में बहुत मनोरंजक और बच्चों में क्रिएटिव स्पार्क डेवलप करने के लिहाज से बहुत अच्छा है। और सलमान के इस तरीके को कोई भी पेरेन्ट अपने बच्चे के साथ ट्राई भी कर सकता है।

