प्रिटी ज़िटा अपने एक साल पुराने बॅायफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी करने वाली हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रिटी और जीन की शादी यू एस में होगी और 12 से 16 फरवरी तक शादी से जुड़े सभी कार्यक्रम चलेंगे। जीन 30 साल के हैं और लॉस एंजिलिस में रहते हैं। वे बतौर फाइनेंशियल एनालिस्ट काम करते हैं।

 


 
 

वैसे इन दोनों कि शादी की खबरें पहले भी आ चुकी है। सूत्रों की मानें, तो प्रिटी पहली बार जीन से  यू एस के किसी ट्रिप के दौरान मिली थी। 2015 के आईपीएल के दौरान ये दोनों  साथ दिखें थे जिसके बाद प्रिटी यू एस चली गई थीं।