किशोर कुमार की सुनहरी आवाज़ की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि वो सुनने वाले को गीत गुनगुनाने के लिए प्रेरित करती थी। वो एक ऐक्टर और प्लेबैक सिंगर होने के अलावा गीतकारए संगीतकारए पठकथा लेखकए निर्माता और निर्देशक भी थे। लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धी उनके गाए गीतों के लिए मिली जो हर उम्र के लोगों के बीच सदाबहार हैं। 

हम यहां किशोर के कुछ ऐसे ही गाने लेकर आएं हैं जिन्हें सुनकर आपका मूड भी रोमांटिक हो जाएगा।

1. पल-पल दिल के पास

YouTube video

अपने ज़माने के लोकप्रिय एक्टर धर्मेंद्र और राखी पर फिल्माया ये गाना फिल्म ब्लैकमेल का गाना आज भी सुनकर आप थोड़ी देर के लिए रुमानी हो जाएगा।

2. कहना है आज पहली बार

YouTube video

फिल्म पड़ोसन का ये गाना किशोर कुमार के क्लासिक गीतों में से एक है।

3. रूप तेरा मस्ताना

YouTube video

शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना पर फिल्माया गाना 1969 में आए फिल्म आराधना का है। उस समय के हिसाब से ये गाना काफी बोल्ड माना गया था और किशोर कुमार ने इस गाने में अपने अंदाज को भी पूरी तरह से रोमांटिक रखा था।

4. आपकी आंखों में कुछ महके हुए से राज़ हैं

YouTube video

गुल्ज़ार द्वारा लिखा ये गाना फिल्म घर में रेखा और विनोद मेहरा पर फिल्माया गया था।
5. दिल क्या करे

YouTube video

साल 1975 में आई फिल्म जूली का ये गाना आज भी रोमांटिक सॉन्ग्स में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस गाने को सुनकर आप भी ये महसूस करेंगे कि इस गीत में किशोर कुमार ने अपनी आवाज़ से करिश्मा किया है।

6. प्यार मांगा है तुम्ही से

YouTube video

ये गाना है फिल्म कॉलेज गर्ल का है और जब रोमांटिक गानों की बात होती है तो इस गाने को जरूर याद किया जाता है। 
7. एक मैं और एक तू

YouTube video

फिल्म खेल-खेल में ऋषि कपूर और नीतू कपूर के उपर फिल्माया ये गाना आज के युवाओं के बीच प्रसिद्ध है।