सोशल मीडिया अब अपने मन की बात बेझिझक शेयर करने का एक बेहतरीन ज़रिया बन गया है और इसका इस्तेमाल बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने हर खास पल को फैंस के साथ शेयर करने के लिए और अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं, जो फैंस का दिल जीतने के लिए काफी होती हैं। फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड सितारों की वायरल फोटो फैंस का दिल जीत लेती है।
आज हम आपको इस सप्ताह में इंस्टाग्राम की टॉप वायरल सबसे बोल्ड और हॉट सेलिब्रिटीज की फोटोज के बारें में बताने जा रहे हैं जिनकी तस्वीरों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। वो है चंकी पांडे की बेटी अनन्या और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या। इन दोनों की हॉटनेस देखकर कोई भी दीवाना हो जाएगा।
हाल ही में अनन्या ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में वो मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहने दिख रही हैं। बता दें कि इस ड्रेस में वो किसी शाही राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। अनन्या पांडे टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ की शूटिंग में बिजी है।
अनन्या पांडे जब से करण जौहर की अगली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के लिए फाइनल हुई है तब से वो लगातार सुर्खियों में चल रही है। अनन्या के इंस्टाग्राम अकाउंट में एक चौकाने वाला काम हुआ है।
दरअसल रात भर में अनन्या के फॉलोवर्स की संख्या बढ़कर 98 हजार हो गई जो कि किसी जादू से कम नही है। अनन्या इस बात से काफी ज्यादा खुश है। बता दे कि जब तक अनन्या के बारे मे ये ऐलान नहीं हुआ थी कि वो स्टूडेंट ऑफ द ईयर में है तब तक उनके फॉलोवर्स की संख्या सिर्फ 1901 थी। उसके बाद से ही इनकी संख्या बढ़कर कई गुना हो गई है। अनन्या पांडे अभिनेता चंकी पांडे की बेटी है और इस बात को लेकर चंकी पांडे भी बेहद खुश है।
