वैक्स करना हुआ आसान
आपको किसी पार्टी में जाना है ।आप यह सोच कर परेशान हो रही है क,” बिना हेयर रिमूव किए कैसे पार्टी में जाऊं? इससे तो मेरी पूरी ड्रेस की शोभा ही बिगड़ जाएगी. अभी समय भी नहीं है कि पार्लर से अपॉइंटमेंट लूं और टाइम खराब हो जाएगा वो अलग”. ऐसे में आप परेशान ना हो पार्लर जैसी फिनिशिंग घर में ही पाए-
यह है आपको बिल्कुल पार्लर जैसी फिनिशिंग देने के साथ-साथ आपकी स्किन को स्मूदनैस व माइश्चर देने का काम करेगी।
हॉट वैक्स से छुटकारा
बॉडी पर हॉट वैक्स से हेयर रिमूवर लगाने से हर कोई डरता है। क्योंकि इस प्रक्रिया में गर्म वैक्स की वजह से जलने का डर भी रहता है ।लेकिन कोल्ड वैक्स स्ट्रिप्स यूज करने में ईजी हैं। इसके लिए आपको बस स्ट्रिप्स को आराम से ओपन करके, हेयर वाले एरिया में अप्लाई करके ,हेयर की दिशा में पुल करना है। इससे दर्द भी ना के बराबर होता है। और बाल जड़ों से निकल आते हैं। खास बात यह है कि स्ट्रिप्स का साइज अच्छा खासा होता है। जिससे काफी बड़ा एरिया कवर हो जाता है और आपको महीने भर तक इसकी जरूरत महसूस नहीं होती । स्ट्रिप्स को तब तक यूज़ कर सकते हैं जब तक कि इसमें चिपचिपाहट बरकरार है।
टैनिंग रिमूव करने में कारगर
शरीर से बाल ही नहीं बल्कि टैनिंग रिमूव करने के साथ-साथ यह डेड सेल्स को भी हटाने का काम करता है। इसे ड्राई, नॉर्मल और मिक्स स्किन को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस्तेमाल करते वक्त यह ध्यान रखें कि सनबर्न व कटी हुई स्किन पर अप्लाई ना करें। तो फिर तैयार रहे घर बैठे वैक्स करने के लिए।
