अगर आप भीड़ में सबसे अलग दिखना चाहती हैं और क्रिएटिव एक्सप्रेशन पसंद हैं, तो इस सीजन आप भी ट्रेंड के साथ इन हैं क्योंकि ये मौसम है सबसे अलग दिखने का। हाल ही में एक फैशन वीक में फैशन एक्सपर्टस ने अवंत गार्ड लुक के साथ सराहनीय एक्सपेरिमेंट किये। सामान्य शब्दों में अवंत गार्ड लुक को समझना चाहती हैं तो समझ लें कि यह नेचुरल लुक से बिलकुल विपरीत होता है। ऐसा लुक पाने के लिए जरूरी है कि आपका मेकअप आर्टिस्टिक, ड्रामेटिक व बोल्ड हो। इस लुक के लिए चेहरे के किसी एक फीचर को हाईलाइट किया जाता है जैसे आईज या लिप्स। इतना ही नहीं क्योंकि यह लुक क्रिएटिव है, इससे आकर्षक बनाने के लिए पंख, स्टोन्स आदि यूज़ कर सकते हैं। इस तरह के लुक के लिए कैसा हो आपका मेकअप और कैसे कर सकती हैं आप एक्सपेरिमेंट्स, जानिए –
नूड मेकअप
नूड मेकअप या नो मेकअप लुक में फाउंडेशन व कंसीलर की मदद से चेहरे की नेचुरल खूबसूरती को उभारा और कमियों को छुपाया जाता है।
मैजिकल आईज
अपनी आंखों को हाईलाइट करने के लिए आप कैट आईज या टू टोन आईशैडो यूज़ कर सकती हैं। इस तरह के आई मेकअप के साथ चेहरे पर नूड मेकअप आपकी पर्सनालिटी को न सिर्फ बोल्ड व ड्रामेटिक लुक देता है बल्कि आप कॉन्फिडेंट भी लगती हैं।

कैसे पाएं कैट आईज
स्टेप-1
पलक के इनर रिम में ब्लैक पेंसिल लाइनर या काजल आंखों के इनर कार्नर से बाहर की ओर लगायें। इसी तरह आंख के निचले रिम में भी ब्लैक पेंसिल लाइनर या काजल लगाएं। अब पलक के ऊपर भी आंखों के इनर कार्नर से बाहर की ओर लाइनर लगाएं।
स्टेप-2
अब ब्लैक लिक्विड लाइनर से पलक के ऊपर लगी पेंसिल लाइन के ऊपर दुबारा लाइनिंग करें ताकि ये ज्यादा आकर्षक और डार्क दिखे। अब विंग्स बनाने के लिए आंखों के ऊपर बनने वाले क्रीज़ में अंदर से बाहर की ओर उंगली घुमाएं और जहां उंगली बोन को छुए वहां लाइनर से डॉट बनाएं। अब डॉट से आंख के बाहरी कोने तक लाइनर से इस तरह लाइन खींचे कि लाइन मोटी होती जाए।
स्टेप-3
कोई भी हलके रंग का आईशैडो लगाएं। अब आंख के इनर कार्नर और क्रीज़ लाइन में कोई भी मैटेलिक शेड का शैडो लगाएं। लैशेज़ पर ब्लैक मस्कारा के दो कोट लगाएं।
अगले पेज पर पढ़े टोन आई शैडो के लिए…
टिप्स टू- टोन आई शैडो के लिए
सिंगल कलर के आईशैडो के मुकाबले दो कलर्स के क्रिएटिव यूज़ से आंखें ड्रामेटिक, ट्रेंडी व सबसे अलग दिखतीं हैं।
स्टेप-1
एक लाइट व एक डार्क शेड लें। ब्रश से पलक पर लाइट शेड वाला आई शैडो ब्रो बोन तक लगाएं।
स्टेप-2
अब छोटे राउंड ब्रश से डार्क शेड वाला आई शैडो आंख के इनर कार्नर से शुरू कर पूरे क्रीज़ लाइन पर लगाएं। अब डार्क शेड से मिलता-जुलता हुआ या ब्लैक लिक्विड लाइनर से कैट आईज बनाएं। चाहें तो डार्क शेड को आईज के आउटर कार्नर पर भी लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें।
स्टेप-3
पलक पर मस्कारा से 3 से 4 कोट लगाएं।

मैटेलिक शेड रहेगा इन
फैशन वीक्स में रैंप पर मॉडल्स ने गोल्ड, ब्रोंज या सिल्वर जैसे शेड्स का टच लिप्स पर भी रखा था, लेकिन आप इसे पार्टी या किसी भी फंक्शन में आईज व नेल्स के लिए बेहिचक यूज़ कर सकती हैं।
पिंक लिप्स
पिछले कुछ समय से ऑरेंज-रेड लिप्स चलन में रहे हैं, लेकिन इस सीजन में मैट फिनिश लिपस्टिक व पिंक लिप्स का ट्रेंड रहेगा। नूड मेकअप के साथ पिंक के डार्क शेड्स यूज़ कर आप अवंत गार्ड लुक पा सकती हैं। तो इस सीजन सुबह हो या शाम पिंक का कोई भी शेड लगाए और दिखें बिलकुल फ्रेश व ट्रेंडी।
जियोमेट्रिक मैनीक्योर
नेल आर्ट में भी फ्लावर्स और ट्रेडीशनल डिज़ाइन की जगह जियोमेट्रिक पैटन्र्स जैसे स्क्वायर, ट्रायंगल या सर्कल छाये रहे हैं। आप भी अपने नेल्स पर तरह-तरह के पैटन्र्स बनवाएं। जैसे ब्लैक व वाइट के ज़ेबरा पैटर्न इत्यादि।
ये भी पढ़ें
सोनाक्षी सिन्हा के मेकअप टिप्स
जानें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के मेकअप टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
