आजकल की बदलती जीवनशैली में प्रदूषण कहें ,विभिन्न प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कहें  या फिर अनुचित खान-पान, बालों के सफ़ेद होने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आपके असमय सफ़ेद हुए बालों को काला बनाने में कारगर साबित होंगे –

बादाम तेल और आंवले का रस 

बादाम तेल में थोड़ा सा लगभग एक छोटा चम्मच आंवले का रस मिलाकर बालों को अच्छी तरह से मसाज करें। लगभग एक घंटे बाद बालों को धो लें। ये उपाय हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर करें इससे बाल धीरे-धीरे काले होने  लगेंगे। 

अदरक का रस और कच्चा दूध 

अदरक को अच्छी तरह से पीस कर उसका रस निकाल लें और कच्चे दूध में मिलाकर बालों की मसाज करें। खासतौर पर बालों की जड़ों में इसे अच्छी तरह से लगाएं। लगभग आधे घंटे बाद बालों को दो लें। 

चाय पत्ती का पानी 

पानी में चाय की पत्ती को अच्छी तरह से उबाल कर छान लें।  इस चाय के पानी से हफ्ते में दो बार बाल धुलें। इस नुस्खे से सफ़ेद बाल बहुत जल्दी काले होने लगेंगे। 

कच्चे  दूध से मसाज  

हफ्ते में एक बार कच्चे दूध को बालों की जड़ों में लगाएं। लगभग 15 -20 मिनट के बाद बाल अच्छी तरह से धो लें। 

प्याज का रस और नींबू 

प्याज  को अच्छी तरह से पीसकर उसका रस निकाल लें इसमें नींबू का रस मिला लें और इस मिश्रण से बालों की मसाज करें। 

लौकी का रस और ऑलिव ऑयल 

लौकी के रस में ऑलिव ऑयल मिलाकर बालों की अच्छी तरह से मसाज करें। लगभग आधे घंटे बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। 

हरा धनिया का पेस्ट 

धनिया की पत्तियों को अच्छी तरह पीसकर इसका पेस्ट बालों की जड़ों में लगाएं। ऐसा नियमित रूप से करने पर बाल काले हो जाते हैं। 

चुकंदर का रस और तिल  का तेल 

तिल के तेल में चुकंदर का रस मिलाकर बालों की जड़ों की अच्छी तरह से मसाज करें। 

भीगी मेथी के दाने पीसकर लगाएं  

मेथी के दाने रात भर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को बालों में लगाएं। लगभग आधे घंटे बाद बाल अच्छी तरह से धो लें।