YouTube video

अपनी एक्टिंग और पढ़ाई में कैसे संतुलन बनाकर रखती हैं?

मैं जब शूटिंग पर जाती हूँ तो मेरी मम्मा एक छोटा सा बैग मेरे साथ लेकर चलती हैं, जिसमें मेरी किताबें होती हैं। जब मेरा शॉट पूरा हो जाता है तब मैं पढ़ाई करती हूं। इसके अलावा मैंने अपने टेब में कुछ बुक्स डाउनलोड कर रखी हैं ताकि अगर मैं अपना बैग भूल जाउं तो टेब से स्टडी कर लूं।

आपके दोस्त आपके अभिनय को देखकर क्या कहते हैं?
वे हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते हैं ताकि मैं और अच्छा काम कर सकूं।

सेट पर बाकी कलाकारों का आपके साथ व्यवहार कैसा है?
सब मुझे खूब प्यार करते हैं डायरेक्टर सर सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। रोज मुझे दो फ्रूट खिलाते हैं और मुझसे बड़ी क्लास के सवाल पूछकर खूब चिढ़ाते हैं कि मुझे कुछ नहीं आता।

आपको सबसे ज्यादा क्या पसंद है?
मुझे डांस, एक्टिगं और पढना बहुत पसंद है।

ग्रेसी और निंबोली में एक जैसा क्या है?
मैं और निंबोली दोनों ही 11 साल के हैं और प्रेमी और निंबोली दोनों खूब शैतानी और गुस्सा करते हैं।

करें गृहलक्ष्मी यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब-

https://www.youtube.com/channel/UC3fdFljRmecB3nd6tYmq4ow#sthash.CdgT4mwi.dpuf