जब बात हो सौंदर्य को निखारने की तो भला बादाम तेल का जिक्र न किया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता है। चाहें त्वचा की खूबसूरती बढ़ानी हो या फिर बालों को चमकदार बनाना हो बादाम तेल का इस्तेमाल कई जगह किया जाता है। आइए आपको बताते हैं सेहत के लिए लाभकारी बादाम तेल के ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में –
सुंदर और मुलायम त्वचा
बादाम तेल के इस्तेमाल से त्वचा खूबरूरत और ग्लोइंग हो जाती है। यह एंटी एजिंग की तरह काम करता है और त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कारगर साबित होता है । यह त्वचा के रूखेपन को दूर करके नमी प्रदान करता है और त्वचा को मुलायम और बेदाग़ बनाता है।
डार्क सर्कल से छुटकारा
यदि रात को सोने से पहले बादाम तेल से आंखों के नीचे मसाज किया जाए तो डार्क सर्कल की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
टैनिंग दूर करे
बादाम तेल को प्राकृतिक सनस्क्रीन माना जाता है। बादाम तेल टैनिंग से बचने और त्वचा से टैनिंग दूर करने का बहुत लाभकारी उपाय है।
बालों के लिए लाभकारी
कई गुणों से भरपूर बादाम तेल बालों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। इसका नियमित इस्तेमाल बालों की खूबसूरती बढ़ाने और बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है।
डैंड्रफ से छुटकारा
बादाम तेल से मालिश करने से बालों में डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ में भी सुधार होता है। बालों में मॉइस्चर बरकरार रखने लिए बादाम तेल का इस्तेमाल बेहद अच्छा उपाय है।
स्पिलट एंड्स दूर करे
बादाम तेल को गरम करके हल्के हाथों से मसाज करें इससे बालों के स्पिलट एंड्स की समस्या दूर होती है।
