Summary: जीनत अमान ने आत्मकथा लिखने की इच्छा की जाहिर
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ज़ीनत अमान ने न सिर्फ अपनी आत्मकथा लिखने की इच्छा जाहिर की, बल्कि यह भी बताया कि सच्ची खुशी शोहरत में नहीं, बल्कि जीवन के साधारण पलों को महसूस करने में छिपी है।
Zeenat Aman in Jaipur Literature: सीनियर एक्ट्रेस जीनत अमान इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में खास मेहमान के तौर पर पहुंचीं, जहां उन्होंने न सिर्फ साहित्य और क्रिएटिविटी पर बात की, बल्कि अपनी जिंदगी के अनुभवों को भी बेहद सादगी और ईमानदारी से शेयर किया। इस मौके पर उन्होंने अपनी आत्मकथा लिखने की इच्छा जाहिर भी की।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में जीनत अमान
जीनत अमान जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में लेखक अमन नाथ की नई किताब ‘Older and Bolder’ के लॉन्च के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने किताब से कुछ कविताएं भी पढ़ीं, जिन्हें सुनकर दर्शकों ने तालियों की गूंज से माहौल को भर दिया। स्टेज पर उनकी मौजूदगी में ठहराव और गरिमा थी, जो दशकों को बेहद पसंद आई।
“क्या मुझे अपनी कहानी लिखनी चाहिए?”
पैनल चर्चा के दौरान जीनत अमान ने अपनी जिंदगी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हर इंसान की जिंदगी में उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन उनकी जिंदगी इसलिए अलग रही क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी की किताब के पन्ने हमेशा खुले रखे। उन्होंने कहा, “हर किसी की जिदंगी में ड्रामा होता है, लेकिन मेरी जिदंगी पब्लिक रही है, इसलिए सब कुछ लोगों के सामने रहा।”
इसी बातचीत के दौरान उन्होंने दर्शकों की ओर देखकर मुस्कराते हुए सवाल किया, “क्या मुझे एक किताब लिखनी चाहिए?” जैसे ही दर्शकों ने जोरदार तालियों और उत्साह से जवाब दिया, जीनत अमान ने हंसते हुए कहा कि अगर वह कभी अपनी आत्मकथा लिखेंगी, तो वह इसे अमन नाथ के साथ मिलकर करना चाहेंगी।
जीनत ने शेयर किया जीवन को देखने का नजरिया
जीनत अमान ने सिर्फ अपनी किताब की बात नहीं की, बल्कि जीवन को देखने के अपने नजरिए को भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई स्पॉटलाइट देखे हैं, लेकिन अब उनके लिए असली खुशी रोजमर्रा के पलों में छिपी है। उन्होंने कहा, “चाहे स्पॉटलाइट हो या न हो, मैं हर दिन को पूरे मन से जीती हूं। हमें हर दिन खुशी के साथ जीना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि छोटी-छोटी चीजें उन्हें खुशी देती हैं। यहां तक कि अगर उनके बगीचे में एक फूल भी खिल जाए, तो उसकी वजह से वह मुस्कुरा उठती हैं।
नई जगहों को देखने और दुनिया को महसूस करने का मन
जब अमन नाथ ने उनसे उनके शौक और रुचियों के बारे में पूछा, तो जीनत अमान ने बेहद ईमानदारी से जवाब दिया। उन्होंने बताया कि कभी उनका मन घूमने-फिरने का करता है, नई जगहों को देखने और दुनिया को महसूस करने का, तो कभी वह बस शांत रहकर, खुद के साथ समय बिताना चाहती हैं।
जीनत अमान ऐसे रहती हैं व्यस्त
इन दिनों जीनत अमान खुद को विज्ञापनों में काम करके व्यस्त रखने के साथ पॉडकास्ट में इंटरव्यू देकर और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल्स जैसे इवेंट में जाकर खुद को व्यस्त रखती हैं। हाल ही में यह नेटफ्लिक्स की सीरीज “द रॉयल्स” में भी नजर आई थीं।
