Archana took the family on a tour of her three favourite bakeries from childhood
Archana took the family on a tour of her three favourite bakeries from childhood

Summary: अर्चना पूरन सिंह और परिवार की हंसी-ठिठोली

देहरादून टूर में अर्चना पूरन सिंह ने पति परमीत और बेटों के साथ बचपन की बेकरीज घूमीं। स्वादिष्ट केक और पेस्ट्री का मजा लेते हुए उन्होंने परिवार और रिश्तों के महत्व पर भी भावुक संदेश दिया।

Archana Puran Singh Trolling: बॉलीवुड और टेलीविजन की फ़ेमस सेलिब्रिटी अर्चना पूरन सिंह अक्सर अपनी हंसी और एनर्जी से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में वह अपने पति परमीत सेठी और दोनों बेटों आयुष्मान और आर्यमन के साथ अपने होमटाउन देहरादून पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर एक खास व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने परिवार को उन बेकरीज का टूर कराया जहां वह बचपन में जाया करती थीं। एक बेकरी पर उन्होंने एक ऐसे बिस्कुट का स्वाद लिया, जिसका नाम सुनकर उनके दोनों बेटों की हंसी नहीं थम रही थी। 

व्लॉग की शुरुआत में अर्चना बताती हैं कि बचपन में वह अपनी बहन के साथ इन बेकरीज पर जाया करती थीं और हर दुकान पर उनकी अपनी पसंदीदा चीजें होती थीं। इस टूर के दौरान उन्होंने अपने बच्चों से भी इन्हीं अनुभवों को शेयर किया और चाहा कि ये पल उनकी जिंदगी की खूबसूरत यादों का हिस्सा बनें।

YouTube video

पहला पड़ाव था सनराइज बेकर्स, जहां अर्चना ने अपने बचपन की पसंदीदा कुकीज का जिक्र किया, जिसमें ‘लाइन वाले आटा बिस्कुट’ और ‘निप्पल बिस्कुट’ मुख्य थे। जैसे ही उन्होंने इन बिस्कुट का नाम लिया, उनके बेटे हंसी नहीं रोक पाए। दुकान के मालिक ने परिवार को पाइनएप्पल पेस्ट्री भी चखने के लिए दी। ये पल न सिर्फ स्वाद से भरा था बल्कि हंसी और अपनत्व से भी।

इसके बाद यह परिवार बेक मास्टर्स पहुंचा। यहां उन्होंने प्लम केक और टी केक का स्वाद लिया। परमीत सेठी ने बताया कि उन्हें मीठी चीजें बहुत कम पसंद आती हैं, लेकिन प्लम केक उनकी कमजोरी है। अर्चना ने इस मौके पर अपने दर्शकों को झटपट बनने वाली पुडिंग की एक आसान रेसिपी भी शेयर की।

तीसरा पड़ाव था एलोरा बेकर्स। यहां पहुंचकर अर्चना ने एक पारिवारिक विवाद की कहानी शेयर की, जिसने इस दुकान को दो हिस्सों में बांट दिया था। यह कहानी सुनकर उनके बेटे आर्यमन ने खुद और अपने भाई आयुष्मान की ओर इशारा करते हुए तुरंत कहा “पर ये दोनों भाई कभी नहीं अलग होंगे।” इस पर भावुक होकर आर्चना ने प्रार्थना की, “हाय, ये दोनों कभी ना हों।” यह पल मां और बच्चों के रिश्ते की गहराई को बखूबी दर्शाता है।

टूर के दौरान अर्चना और उनके परिवार का सामना कई फैंस से भी हुआ। सनराइज बेकर्स पर भीड़ बढ़ने लगी तो उन्हें जल्दी निकलना पड़ा। बेक मास्टर्स में एक फैन ने मजाक में कहा कि वह आर्यमन को नहीं जानते, जिस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “मैं अपनी ही बेइज्जती करवा लेता हूं।” वहीं एक महिला फैन ने आयुष्मान के इंस्टाग्राम की तारीफ की, जिससे दोनों बेटे बेहद खुश दिखे। व्लॉग का अंत उन्होंने एलोरा बेकर्स की बड़ी ब्रांच में किया, जहां दुकान के मालिक ने उन्हें किचन में आमंत्रित किया। यहां अर्चना ने अपने हाथ से चॉकलेट पेस्ट्री पर आइसिंग भी की।

अर्चना का यह व्लॉग सिर्फ उनके बचपन की यादों को संजोने का जरिया नहीं था, बल्कि उनके परिवार की भावनाओं और जुड़ाव का भी प्रतीक था। उनकी यूट्यूब चैनल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और जल्द ही उनके 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे होने वाले हैं। वर्तमान में उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 9.5 लाख से अधिक है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...