Manoj Bajpayee reveals his wife Shabana Raz
Manoj Bajpayee reveals his wife Shabana Raz

Summery- मनोज बाजपेयी का करियर चमत्कार जैसा

मनोज बाजपेयी ने कहा पत्नी शबाना रज़ा मानती हैं कि उनका बॉलीवुड में लंबा करियर किसी अद्भुत चमत्कार से कम नहीं है।

Manoj Bajpayee Wife in His Career: मनोज बाजपेयी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत, लगन और बेमिसाल अभिनय से जो मुकाम हासिल किया है, वह आज लाखों कलाकारों के लिए प्रेरणा बन चुका है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि खुद उनकी पत्नी को भी हैरानी होती है कि वह इतने सालों बाद भी इंडस्ट्री में मजबूती से टिके हुए हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मनोज ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी को उनका 32 साल का सफर किसी चमत्कार जैसा लगता है। 

मनोज बाजपेयी ने हाल ही में बताया कि उनकी पत्नी को हमेशा लगता है कि उनका अब तक फिल्म इंडस्ट्री में बने रहना किसी करिश्मे से कम नहीं है। उन्होंने मुस्कराते हुए बताया, “मेरी पत्नी अक्सर कहती हैं कि यह सच में कमाल है कि तुम अब भी इंडस्ट्री में टिके हो। तुम अपनी बात बेझिझक कहते हो, कई बार लोगों को नाराज़ भी कर देते हो और ऐसी फिल्में चुनते हो जो आम दर्शकों की पसंद से अलग होती हैं। मुझे तो लगा था कि एक दिन तुम्हें काम मिलना बंद हो जाएगा और हमें कहीं और बसना पड़ेगा, लेकिन आज हर तरफ से तुम्हें रोल मिल रहे हैं।” मनोज का मानना है कि यह सब दर्शकों और निर्माताओं के भरोसे की वजह से ही संभव हुआ है।

मनोज का सफर किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रहा। बिहार के एक छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने बड़े सपनों के साथ  का रुख किया। उन्होंने कई बार (एनएसडी) में दाखिला लेने की कोशिश की, लेकिन हर बार असफलता हाथ लगी। हार मानने की बजाय उन्होंने थियेटर में खुद को झोंक दिया। 1998 में निर्देशक  राम गोपाल वर्मा की फिल्म सत्या में भीकू म्हात्रे का किरदार निभाकर उन्होंने रातोंरात तहलका मचा दिया। इस भूमिका ने उन्हें न सिर्फ पहचान दिलाई, बल्कि उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिलवाया।

पर्दे पर गंभीर दिखने वाले मनोज की निजी जिंदगी उतनी ही भावुक और सादगीभरी है। उन्होंने 2006 में अभिनेत्री शबाना रज़ा से शादी की, जिन्हें लोग उनके स्क्रीन नाम नाम नेहा से भी जानते हैं। शबाना ने  बॉबी देओल के साथ फिल्म “करीब” से बॉलीवुड में कदम रखा था और उसके बाद  “फ़िज़ा” व होगी प्यार की जीत जैसी फिल्मों में नज़र आईं।

मनोज और शबाना की पहली मुलाक़ात 1998 में ‘सत्या’ के रिलीज़ होने के तुरंत बाद एक पार्टी में हुई थी। कई सालों तक एक-दूसरे को समझने और साथ समय बिताने के बाद साल 2006 में उन्होंने एक निजी समारोह में विवाह किया। आज वे अपनी बेटी एवा नायला के माता-पिता हैं और एक संतुलित पारिवारिक जीवन जी रहे हैं।

अपने निजी जीवन को संतुलित रखने के साथ-साथ मनोज आज भी अपने करियर को लेकर उतने ही उत्साहित हैं जितने शुरुआत में थे। वह इस समय निर्देशक राम रेड्डी की आगामी फिल्म जुगनुमा – द फैबल की तैयारियों में जुटे हुए हैं, जो 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, प्रियंका बोस, हीरल सिद्धू, अवन पुकोट और तिलोत्तमा शोम भी नज़र आएंगे। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘इंस्पेक्टर ज़ेंडे’ में देखा गया था, जो इस समय एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में जिम सर्भ, सचिन खेडेकर और गिरिजा ओक जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...