Aly Goni revealed the reason why Jasmin bhasin wearing abaya in mosque
Aly Goni revealed the reason why Jasmin bhasin wearing abaya in mosque

Overview: अली गोनी ने किया जैस्मीन के अबाया पहनने का खुलासा

गणेश चतुर्थी के एक कार्यक्रम में अली ने 'गणपति बप्पा मोरया' का नारा नहीं लगाया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों ने उन पर अपने धर्म का पालन करने के लिए दूसरे धर्मों का अनादर करने का आरोप लगाया।

Aly Goni Revealed about Jasmin Bhasin Wearing Abaya: टीवी एक्टर अली गोनी हाल ही में एक ऐसे विवाद में उलझ गए हैं, जिसने उन्हें धर्म के मुद्दे पर बुरी तरह से घेर लिया है। यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब गणेश चतुर्थी के एक कार्यक्रम में अली ने ‘गणपति बप्पा मोरया’ का नारा नहीं लगाया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों ने उन पर अपने धर्म का पालन करने के लिए दूसरे धर्मों का अनादर करने का आरोप लगाया।

ट्रोलर्स ने लगाया अली गोनी पर आरोप

अली ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अपने धर्म का सम्मान करते हैं और दूसरे धर्मों का भी आदर करते हैं, लेकिन यह विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। इस घटना ने एक और पुरानी बात को हवा दे दी, जब उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन का 2023 का एक वीडियो फिर से सामने आया। इस वीडियो में जैस्मीन को अबू धाबी की शेख जायद मस्जिद में अबाया पहने देखा गया था। ट्रोल्स ने अली पर पाखंड का आरोप लगाते हुए कहा कि वह जैस्मीन पर अपनी धार्मिक भावनाएं थोप रहे हैं।

जैस्मीन के अबाया पहनने पर अली ने तोड़ी चुप्पी

इस बढ़ते विवाद को देखते हुए, अली गोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैस्मीन को मस्जिद में प्रवेश के लिए अबाया पहनना जरूरी था और ये उनकी कोई पर्सनल च्वॉइस नहीं थी, क्योंकि ये वहां का नियम है। अली गोनी ने बताया कि उस मस्जिद के नियमों के अनुसार बिना अबाया के वहां किसी भी महिला को एंट्री नहीं मिलती है। इसलिए जैस्मीन और उनकी बहन ने वहीं से अबाया खरीदा और उसे पहनकर मस्जिद में प्रवेश किया। अली ने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि लोगों ने इस घटना को तोड़-मरोड़कर पेश किया और इसे उनके गणेश चतुर्थी विवाद से जोड़ा, ताकि यह लगे कि उन्होंने जैस्मीन को जबरदस्ती अबाया पहनाया।

जैस्मीन मेरे साथ इतने समय तक नहीं रहतीं

अबाया विवाद के अलावा, इस कपल को रोजा रखने को लेकर भी ट्रोल किया गया। इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए अली ने कहा कि वे दोनों एक-दूसरे की धार्मिक मान्यताओं का पूरा सम्मान करते हैं और कोई भी एक-दूसरे पर अपनी धार्मिक प्रथाएं थोपता नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके 4 साल के रिश्ते का मजबूत आधार यही आपसी समझ है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “अगर हमारे बीच इस तरह की आपसी समझ नहीं होती, तो जैस्मीन मेरे साथ इतने लंबे समय तक नहीं रहतीं।”

अली गोनी को हुई निराशा

अली गोनी ने इंटरव्यू में अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि लोगों ने उनके और जैस्मीन के रिश्ते को ही गलत साबित करना शुरू कर दिया है। एक्टर ने यह भी कहा कि उन्हें ऐसी उम्मीद नहीं थी कि ये छोटी सी बात आग की तरह फैल जाएगी और इतना बड़ा विवाद पैदा हो जाएगा। अली ने यह भी कहा कि इसी कारण वो इस तरह के इवेंट्स में शामिल होने से बचते थे। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...