Kajol Congratulate Shahrukh Khan and Rani Mukherjee for receiving National Film Award
Kajol Congratulate Shahrukh Khan and Rani Mukherjee for receiving National Film Award

Overview: शाहरुख खान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर काजोल ने लुटाया प्यार

काजोल ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में शाहरुख खान, करण जौहर और रानी मुखर्जी की जीत पर बेहद खुशी और गर्व व्यक्त किया है।

Kajol Congratulate Shahrukh Khan for receiving National Film Award: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में अपने करीबी दोस्तों और सहकर्मियों, शाहरुख खान, करण जौहर और रानी मुखर्जी की जीत पर बेहद खुशी और गर्व व्यक्त किया है। तीनों ने विभिन्न श्रेणियों में प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं। काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनके लिए दिल छू लेने वाले बधाई संदेश साझा किए हैं। ये संदेश फैंस को 90 के दशक की उन सुनहरी यादों में वापस ले गए जब ये सभी एक साथ सिनेमा पर राज कर रहे थे।

शाहरुख और रानी के लिए काजोल का मैसेज 

शाहरुख खान के लिए यह एक बड़ा पल था, क्योंकि उन्हें उनकी फिल्म ‘जवान’ में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। इस जीत को उन्होंने ’12वीं फेल’ के लिए विक्रांत मैसी के साथ साझा किया। काजोल ने शाहरुख के साथ कई यादगार फिल्मों में काम किया है। उन्होंने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “आपकी इस बड़ी जीत के लिए बधाई।” यह छोटा और सीधा संदेश उनके गहरे रिश्ते को दर्शाता है।

रानी मुखर्जी पर भी लुटाया प्यार

Kajol Congratulate Shahrukh Khan-Kajol also showered love on Rani Mukherjee after she received the National Film Award
Kajol also showered love on Rani Mukherjee after she received the National Film Award

वहीं, काजोल की चचेरी बहन और अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपनी दमदार भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। इस जीत से अभिभूत होकर काजोल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “आपका प्रदर्शन पूरी तरह से दिल और जोश से भरा था। जीत के लिए बधाई।” इन शब्दों से रानी के काम के प्रति काजोल का सम्मान और स्नेह साफ झलक रहा था।

करण जौहर की जीत पर खास जश्न

करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने भी दो बड़े पुरस्कार जीते। इसे ‘सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म जो संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करती है’ का पुरस्कार मिला, और इसके लोकप्रिय गीत ‘ढिंढोरा बाजे रे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार भी मिला। करण को सालों से जानने वाली काजोल ने उनकी इस जीत पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “संपूर्ण मनोरंजन में आपका नाम हर जगह लिखा है! बधाई।” 

‘कुछ कुछ होता है’ की यादें

काजोल, शाहरुख, करण और रानी की यह चौकड़ी 1990 के दशक के अंत में एक साथ स्टारडम पर पहुंचा था और उनकी सबसे बड़ी सफलताओं में से एक 1998 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ थी। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख ने राहुल, काजोल ने अंजलि और रानी ने टीना की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म उस समय की एक क्लासिक बन गई और आज भी बॉलीवुड के इतिहास में एक खास जगह रखती है। इन चारों की गहरी दोस्ती और पेशेवर संबंध आज भी मजबूत हैं, जो इस जीत के जश्न में साफ दिखाई दे रहा है।

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा की गई, जिसमें वर्ष 2023 में भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों को सम्मानित किया गया। हिंदी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार ‘कथल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को मिला। इन पुरस्कारों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अच्छी कला और सच्ची दोस्ती का जश्न हमेशा मनाया जाता रहेगा।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...