Crime Thriller Series on Amazon Prime
Crime Thriller Series on Amazon Prime

Crime Thriller Series on Amazon Prime: वेब सीरीज देखने के यदि आप शौकीन है तो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर नई वेब सीरीज आई है। और यदि आपको क्राइम या थ्रिलर सीरीज(Thriller Series) देखने का मन है तो आप इन सीरीज को प्राइम पर देख सकते है। इनको आप अपने खाली समय में देखते हुए इंजॉय कर सकते है। आईए जानिए इन 8 क्राइम और थ्रिलर सीरीज के बारे में जो अमेजॉन प्राइम वीडियो(Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है।

YouTube video

इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के इर्द गिर्द कहानी घूमती है जिसमें एक महिला के कत्ल के आरोप में उसे फंसा दिया जाता है। ऐसे में वह इस केस से बरी होने की कोशिश करता है। और केस को सुलझाने की कोशिश में लगा दिखता है। इसके लिए उसकी मदद एक जूनियर अधिकारी करता है।

निर्देशक –आलोक बत्रा

अभिनीत –सुनील शेट्टी, ईशा देओल, बरखा बिष्ट, राहुल देव, करणवीर शर्मा, टीना सिंह

Grehlakshmi Rating

Rating: 3 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

YouTube video

इसमे एक ऐसे आश्रम के बारे में बताया गया है जिसमें ड्रग्स,राजनीति और औरतों के शोषण को दिखाया गया है। साथ ही बाबा एक बारे में दिखाया गया है जो औरत को नशा देकर उसका शोषण करता है। इस आश्रम में बाबा और उसके घिनौने कामों को दिखाया गया है।

निर्देशक –प्रकाश झा

अभिनीत –बॉबी देओल

Grehlakshmi Rating

Rating: 2 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

YouTube video

इस सीरीज में भाई बहन को उपर कहानी दिखाई गई है कि पैसों के लिए वह बैंक की लूट की योजना बनाते है। लेकिन उनकी योजना एक पुराने हथियार घोटाले से जुड़ जाती है।

निर्देशक –रुचिर अरुण

अभिनीत –तान्या मानिकतला , साहिल मेहता

Grehlakshmi Rating

Rating: 2.5 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

YouTube video

 एक युवक की कहानी दिखाई गई है जो आईएएस बनने के सपने देखता है लेकिन उसके पिता की हत्या गैंगस्टर कर देता है। जिससे वह अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए सबकुछ छोड़कर क्राइम की दुनिया में चला जाता है।

निर्देशक –रीतम श्रीवास्तव

अभिनीत –क्रांति प्रकाश झा, निकितिन धीर, आशीष विद्यार्थी और माही गिल

Grehlakshmi Rating

Rating: 3.5 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

YouTube video

इस  वेब सीरीज में एक ऐसी लडकी के आस पास कहानी घूमती है जो राजस्थान के एक गांव से मुंबई कुछ बेहतर जीवन की तलाश में आती है लेकिन वहां वह वेश्यावृति की दुनिया में फंस जाती है। अपनी आजादी के संर्घ के लिए वह लड़ाई लड़ती है।

निर्देशक –रवि जाधव

अभिनीत –मीना

Grehlakshmi Rating

Rating: 3 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

YouTube video

दो दोस्तों की कहानी पर आधारित यह सीरीज है जिसमें वह एक खतरनाक दुनिया में आकर फंस जाते है। जहां उनके प्यार और बेहद दर्दनाक चीजों को दिखाया गया है।

निर्देशक –ग्लेन बैरेटो और अंकुश मोहला

अभिनीत –प्रीतम कमान और अनुष्का सेन

Grehlakshmi Rating

Rating: 2 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

YouTube video

इस वेब सीरीज को धारावी पर आधारित दिखाया गया है। जिसमें धारावी एक शक्तिशाली व्यक्ति को दिखाया गया है जो बेहद ताकतवर है और जिसके आगे पीछे राजनेता तक घूमते है। इसके इर्द गिर्द ही पूरी कहानी घूमती है।

निर्देशक –समित कक्कड़

अभिनीत –सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सोनाली कुलकर्णी और समीक्षा भटनागर

Grehlakshmi Rating

Rating: 4 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

YouTube video

यह कहानी 2004 में जम्मू रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के दौरान त्रिवेणी की बहादुरी को दिखाती है। इसमे दिखाया गया है कि उन्होंने 300 लोगों की जान बचाई थी और ऐसे में खुद का बलिदान कर दिया था। देशभक्ति पर आधारित ये कहानी दिखाई गई है।

निर्देशक –अजय भुयान 

अभिनीत –बरुण सोबती नायब

Grehlakshmi Rating

Rating: 4.5 out of 5.

कहाँ देखेंमेजॉन प्राइम वीडियो

रिलीज़ डेटटाइटलप्लेटफार्मजेनर
22 मार्च 2023 हंटर(2023)प्राइमक्राइम
27 फरवरी, 2025एक बदनाम आश्रम(2025)प्राइमक्राइम
20 मार्च 2025लूट कांड(2025)प्राइमक्राइम
11 फरवरी 2022रक्तांचल(2022)प्राइमक्राइम
15 जनवरी 2025चिड़िया उड़(2025)प्राइमक्राइम
28 मार्च 2025किल दिल द हार्ट ब्रेक क्लब(2025)प्राइमक्राइम
19 नवंबर 2022धारावी बैंक(2022)प्राइम क्राइम
22 फरवरी 2024रक्षक इंडियाज ब्रेव्स(2024)प्राइम क्राइम

FAQ | क्या आप जानते हैं


हंटर वेब सीरीज किस ओट पर है?

सीरीज़ में सुनील शेट्टी, ईशा देओल, बरखा बिष्ट, करणवीर शर्मा और राहुल देव हैं। यह अमेज़न मिनी टीवी पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

एक बदनाम आश्रम सीजन 4 कब आएगा?

सीरीज़ का दूसरा सीज़न 11 नवंबर 2020 को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ किया गया था, और तीसरा सीज़न क्रमशः जून 2022 में रिलीज़ किया जाएगा। सीरीज़ को 2023 में चौथे सीज़न के लिए नवीनीकृत किया गया है।


आश्रम किसकी बायोपिक है?

हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आश्रम’ ओटीटी प्लेटफार्म पर खूब हंगामा मचा रही है. इस सीरीज में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने ‘बाबा निराला’ की भूमिका निभाई है. प्रकाश झा (Prakash Jha) के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज की कहानी गुरमीत राम रहीम, आसाराम के साथ-साथ कई बाबाओं की जिंदगी से मिलती-जुलती बताई जा रही है.

रक्तांचल वेब सीरीज किस गैंगस्टर पर आधारित है?

जबकि श्रृंखला ने दावा किया कि श्रृंखला के सभी पात्र और घटनाएँ काल्पनिक थीं, घटनाएँ और संगठित अपराध की साजिश इन दो माफियाओं, विशेष रूप से मुख्तार अंसारी के वास्तविक जीवन से प्रेरित थी। वह 80 के दशक के दौरान उस क्षेत्र में उभरता हुआ अपराध माफिया था।

चिड़िया उड़ वेब सीरीज कहां उपलब्ध है?

चिड़िया उड़ सीजन 1 एपिसोड 1 का एक्शन ऑनलाइन देखना न भूलें। इसे Amazon TV पर मुफ़्त में ऑनलाइन स्ट्रीम करें और अपने पसंदीदा कलाकारों को स्क्रीन पर देखने के लिए तैयार हो जाएँ।

क्या रक्षक इंडियाज ब्रेव्स एक सच्ची कहानी पर आधारित है?

सच्ची घटनाओं से प्रेरित , रक्षक – इंडियाज ब्रेव्स भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह की कहानी है, जो अपने परिवार के प्रति समर्पित है, लेकिन अपने आस-पास के लोगों को खतरों से बचाने का उसका जुनून कहीं ज़्यादा महान और महान है। जो एक आतंकवादी हमले के खतरे के रूप में शुरू होता है, वह जल्द ही एक बहुत बड़ी ख़तरनाक चीज़ में बदल जाता है।

मैं रक्षक वेब सीरीज कहां देख सकता हूं?

प्राइम वीडियो : रक्षक इंडियाज़ ब्रेव्स – सीज़न 1.