South Goa Trip
South Goa Trip

South Goa Trip: गोवा अपने समुद्र तट, मजेदार नाइटलाइफ, टेस्टी सी फूड, जगमगाते मार्किट आदि के लिए बेहद लोकप्रिय है। गोवा में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस और एडवेंचर एक्टिविटीज हैं, जिनके लिए एक दिन, दो दिन, तीन दिन क्या पूरा एक महीना भी रह लें, तब भी कम पड़ेगा। अगर आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हमारी सलाह है कि आपको साउथ गोवा घूमने जाना चाहिए। यहां की खूबसूरत जगह लोगों को बेहद पसंद आती हैं, यहां टूरिस्ट जगहों के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी आपको मजा जरूर लेना चाहिए। आइये जानते हैं कौन सी हैं वो जगह-

पालोलेम बीच

दक्षिण गोवा में सबसे शानदार समुद्र तटों में से एक, पालोलेम अपनी सुनहरी रेत और मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्राकृतिक दृश्यों की वजह से पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। खूबसूरत समुद्र तट और लहराते ताड़ के पेड़ लोगों को बेहद पसंद आते हैं। आप चाहे एडवेंचर लवर हो या बीच साइड में आराम करने के लिए कोई जगह देख रहे हो, पालोलेम बीच में आपको सब कुछ देखने को मिल जाएगा। पालोलेम में समुद्र तट बाजार, जो हर शनिवार को आयोजित किया जाता है, यहां आप कई तरह की खरीदारी कर सकते हैं। कैनोइंग, ट्रेकिंग, डॉल्फिन स्पॉटिंग, साइलेंट डिस्को, योगा, कयाकिंग, स्कूबा डाइविंग, टर्टल स्पॉटिंग, शॉपिंग यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

दूधसागर वाटर फाल्स

दूधसागर वाटर फाल्स दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से पर्यटकों को आकर्षित करता है, साथ ही ये दक्षिण गोवा में सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से भी एक है। पूरा क्षेत्र हरे भरे जंगलों से घिरा हुआ है और यह झरना 310 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरता है, जो एक शानदार दृश्य पेश करता है। दूधसागर शब्द का शाब्दिक अर्थ है ‘दूध का समुद्र’ और ये झरना देखने में भी आपको ऐसे ही लगेगा जैसे पहाड़ों से दूध की झरने गिर रही हैं। नीचे की ओर बहता हुआ पानी मनोरम दृश्य प्रस्तुत करता है।

सेंट जेवियर चर्च

यह गोवा में सबसे अधिक बार देखे जाने वाले दर्शनीय स्थलों में से एक है जो कैथोलिकों के लिए प्रमुख स्थलचिह्न के रूप में प्रसिद्ध है। सेंट जेवियर चर्च गोवा के सबसे प्राचीन चर्चो में से एक है, जिसका निर्माण 1605 में किया गया था। चर्च में आप गोथिक वास्तुकला को देख सकते हैं। वैसे तो आप इस चर्च में पर्यटकों की भीड़ देख सकते हैं, लेकिन दिसंबर में भगवान इशू के जन्मदिवस पर सबसे ज्यादा पर्यटक यहां देखे जाते हैं। यहां इशू का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

तांबडी सुरला महादेव मंदिर

इस क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक, तांबड़ी सुरला का महादेव मंदिर 12वीं शताब्दी का है। मंदिर, जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, भगवान शिव को समर्पित है और हरे-भरे वनस्पतियों से घिरा हुआ है। मंदिर के बारे में एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि यह कदंब-यादव वास्तुकला की शैली में बनाया गया है, एक ऐसी शैली, जो आपको भारत में हिंदू मंदिरों में अक्सर देखने को नहीं मिलेगी।

कोलवा बीच

कोलवा उन परिवारों और कपल्स के बीच एक पसंदीदा स्थान है जो एक शानदार छुट्टी के लिए दक्षिण गोवा की ओर जा रहे हैं। यह दक्षिण गोवा में सबसे लोकप्रिय समुद्र तटों में से एक है, जो कई भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करता है। अगर आप एडवेंचर फ्रीक हैं तो आपके लिए यहां वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी कई एक्टिविटीज हैं, जिनका मजा आपको जरूर लेना चाहिए। यहां कई स्टाल्स भी लगाए जाते हैं, जहां आप स्ट्रीट फूड और ड्रिंक्स का मजा ले सकते हैं। कोलवा नाइटलाइफ़ और पार्टी वाइब्स के लिए भी बेहद लोकप्रिय है, जो इसे दक्षिण गोवा में घूमने के लिए मज़ेदार जगहों में से एक बनाता है।

भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य

साउथ गोवा के प्रमुख पर्यटक और वन्य जीव स्थलों में से भगवान महावीर वन्यजीव अभयारण्य गोवा-कर्नाटक सीमा पर मौजूद है। ये अभयारण्य 240 वर्ग किमी में फैला हुआ है, जहां आप कई तरह के वन्य जीव प्रजातियां और पौधों को देख सकते हैं। यह अभयारण्य गोवा के सबसे बड़े वन्यजीव अभ्यारण्य के रूप में जाना जाता है और प्रकृति प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय बना हुआ है। अगर आप दक्षिण गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको इस जगह को भी अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।

आवर लेडी ऑफ रेमेडियोस चर्च

आवर लेडी ऑफ रेमेडियोस चर्च पूरे गोवा का एक चर्चित और लोकप्रिय चर्च है। इस चर्च को गोवा का सबसे पुराना और प्रसिद्ध चर्च माना जाता है। कहा जाता है कि इस चर्च का निर्माण 16वीं शताब्दी में किया गया था। क्रिसमस के हस मौके पर आवर लेडी ऑफ रेमेडियोस चर्च के आसपास खूब चहल-पहल रहती है। इस खास मौके पर चर्च को लाइटों से सजा दिया जाता है। कई बार क्रिसमस के मौके पर चर्च के आसपास नाच-गाना भी होता है, जो न्यू ईयर तक चलते रहता है।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...