Relationship after breakup

ब्रेकअप के बाद नए रिश्ते के लिए खुद को ऐसे तैयार करें

ब्रेकअप के बाद नए रिश्ते में कदम रखने से पहले खुद में बदलाव लाना बहुत जरूरी होता है, ताकि नए रिश्ते को संभलाना आसान होI

Relationship after Breakup:कोई भी नहीं चाहता है कि उसका रिश्ता टूटे या पार्टनर उन्हें छोड़ कर चला जाए और उन्हें ब्रेकअप के दर्द से गुजरना पड़ेI लेकिन जब किसी कारण से ब्रेकअप हो जाता है तो खुद को संभालना काफी मुश्किल होता हैI साथ ही नए रिश्ते में कदम रखने में काफी परेशानी होती हैI दिमाग में बस एक ही बात घूमते रहती है कि उनके पार्टनर ने उन्हें क्यों छोड़ाI जल्दबाजी में अगर वे किसी नए रिश्ते में प्रवेश भी करते हैं तो उसे अच्छे से नहीं निभा पाते हैंI इसलिए ब्रेकअप के बाद नए रिश्ते में कदम रखने से पहले खुद में बदलाव लाना बहुत जरूरी होता है, ताकि नए रिश्ते को संभलाना आसान होI  

Read More: क्या करें जब एक्स ब्रेकअप के बाद वापस आना चाहे

Learn to love yourself

ब्रेकअप के बाद अक्सर ऐसा होता है कि लोग खुद में कमी निकालने लगते हैंI उन्हें ऐसा लगने लगता है कि उनमें ही कमी है, इसलिए उनके पार्टनर ने उन्हें छोड़ दिया हैI इसी वजह से वे खुद पर ध्यान देना भी छोड़ देते हैंI ऐसा करने के बजाए खुद से प्यार करना शुरू करना चाहिए, अपनी खुशियों का ध्यान रखना चाहिएI

जब आपका ब्रेकअप हो जाए तो आप अपने इस रिश्ते में की गई गलतियों को बिलकुल भी अनदेखा ना करें, बल्कि उन गलतियों से सीखने की कोशिश करें ताकि आपको अपने नए रिश्ते में वैसी ही परेशानियों से ना गुजारना पड़ेI

Set a limit

आप साफ दिल की हैं और इसी वजह से हर किसी पर विश्वास आसानी से कर लेती हैं और बाद में आपको पछताना पड़ता है तो आप ब्रेकअप के बाद अपने लिए एक सीमा निर्धारित करें, ताकि कभी भी कोई भी आपके इमोशंस का फायदा ना उठाएI

Do not update everything on social media

आजकल लोग अपनी लाइफ का हर पल सोशल मीडिया पर अपडेट करना पसंद करते हैं, लेकिन अब आप यह बात अच्छे से समझ जाएं कि हर बात सोशल मीडिया पर पोस्ट करना जरूरी नहीं हैI खासतौर पर पार्टनर से जुड़ी चीजें जैसे आउटिंग, पार्टी या रोमांटिक फोटो व गिफ्ट्स पोस्ट करने से बचेंI ऐसा करने से आप खुद को खुश रखने के बजाए दिखावा करने के लिए खुद को हमेशा स्ट्रेस में रखती हैं और आपका ध्यान रिश्ते को मजबूत बनाने के बजाए इन्हीं बेकार की बातों पर लगा रहता हैI

Stop finding out about the ex

ब्रेकअप के बाद लोगों का ध्यान खुद को खुश रखने से ज्यादा इस बात पर रहता है कि उनका एक्स क्या कर रहा है और उसकी लाइफ में क्या हो रहा हैI इसी वजह से सोशल मीडिया पर उसकी प्रोफाइल चेक करते रहते हैं और उसे खुश देखकर खुद को स्ट्रेस में रखते हैंI लेकिन जो रिश्ता खत्म हो चूका है उसके बारे में सोचकर आज को खराब करना बिलकुल भी सही नहीं हैI ऐसा करके आप जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगी, इसलिए सोशल मीडिया पर एक्स पर नज़र रखना छोड़ देंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...