जानिए क्या है विटिलिगो जिससे जुझ रहे हैं विजय वर्मा: Vijay Verma News
Vijay Verma News

Vijay Verma News: विजय वर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज अपनी नई सीरीज को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। जिसका नाम IC 814 ‘द कंधार हाइजैक’ है। अब हाल ही में एक्टर ने अपने रेयर स्किन प्रॉब्लम के बारे में बात की है। ये एक ऐसी बीमारी है जो कि सेल्स के काम बंद करने से स्किन में हो जाती है।

Also read: कालकूट में पुलिस के किरदार में नजर आएंगे विजय वर्मा: Kaalkoot Teaser

विजय वर्मा को विटिलिगो यानी सफेद दाग की बीमारी है। ये एक ऐसी स्किन कंडीशन होती है जिसमें स्किन का रंग बनाने वाले सेल्स मर जाते हैं और काम करना बंद कर देते हैं। इसकी वजह से बॉडी के कुछ पार्ट्स में सफेद दाग पड़ जाते हैं। अब एक इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए विजय वर्मा ने कहा कि उन्होंने इसे सिर्फ फिल्म के लिए छुपाया है और पब्लिकली इसे छुपाने की जरूरत महसूस नहीं हुई। वहीं इसको लेकर एक मिथ है कि ये छूने से फैलती है, लेकिन ऐसा नहीं है , और ना ही ये दूध या मछली खाने से फैलती है। ये एक स्किन कंडीशन है जिसका कोई स्थायी इलाज नहीं है, हाँ डॉक्टर इसे नियंत्रित करने की कोशिश करते है।

विजय ने बताया, कि उन्होंने इसे फिल्मों में इसलिए छुपाया क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि लोग फिल्मों में उनकी एक्टिंग के अलावा किसी और चीज पर ध्यान दें, क्योंकि ये उनका ध्यान भटका सकती थी। बाकी पब्लिक अपियरेंस में उन्होंने इसे कभी नहीं छुपाया। क्योंकि आजकल की ऑडियंस बहुत समझदार है और उन्हें बेवकूफ बनाना आसान नहीं हैं इसलिए उन्होंने अपनी इस स्किन कंडीशन के बारे में पहले कभी बात नहीं की।

विजय वर्मा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई IC 814 द कंधार हाइजैक वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं जो कि 29 अगस्त को रिलीज हुई है। छह एपिसोड की बनी इस सीरीज में विजय ने एक पायलेट का किरदार निभाया है। वहीं पत्रलेखा एक एयर होस्टेस की भूमिका में नजर आईं। इसके अलावा दीया मिर्जा, अरविंद स्वामी, नसीरुद्दीन शाह, अमृता पुरी, दिब्येंदु भट्टाचार्या, पूजा गौर, पंकज कपूर, मनोज पहवा और यशपाल शर्मा जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में हैं।