Top 10 Air Fryers: मौसम बरसात का है तो आपका मन भी गरमा गर्म समोसे और ब्रेड पकोड़े खाने का कर रहा होगा। लेकिन तेल में तले जाने के कारण आप इसके स्वाद से वंचित रहे जाते हैं। ऐसे में आपके पास कोई विकल्प नहीं होता। आखिर हो भी कैसे, समोसे के स्वाद की बराबरी मसाला ओट्स थोड़ी कर सकता है। अगर आप भी समोसा लवर हैं और खा नहीं पा रहे तो आपके लिए पेश है एयर फ्रायर की टॉप 10 सीरीज जहां से आप अपनी पसंद और बजट के हिसाब से एयर फ्रायर चुन सकते हैं। एयर फ्रायर में आप समोसा, पूड़ी, पकोड़े और पापड़ को बिना तेल के फ्राई कर खा सकते हैं। आइये एक नजर डालते हैं नीचे दी गई गृहलक्ष्मी टॉप 10 की सीरीज पर।
Also read : एयर फ्रायर का इस्तेमाल करते हुए कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां: Air Fryer Mistakes
फिलिप्स

जिन लोगों को समोसे, पापड़ और पकोड़े पसंद है लेकिन तेल में तले जाने के कारण उन्हें नहीं खा पाते तो ये एयर फ्रायर आपके लिए हेल्दी समोसे तैयार करेगा वो भी थोड़े ही समय में। 1400 वॉट वाला ये एयर फ्रायर 80°C से 200 °C तक के तापमान में खाना पकाने में सक्षम है। इसके मॉडल HD9200/90 की कीमत 6,799 रूपये है।
पिजन

1200 वॉट का ये हेल्दीफ्राई मैनुअल एयर फ्रायर 360° हाई स्पीड एयर सर्कुलेशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें आप अपने खाने को बैक, ग्रिल, रोस्ट और फ्राई सभी प्रकार से बना सकते हैं। इसके इंटरनल फीचर के साथ एक्सटर्नल फीचर भी काफी खूबसूरत हैं। इसका ग्रीन कलर आपके किचन को स्मार्ट लुक देने में सक्षम है। इस मॉडल नंबर 15971 की कीमत 2,599 रूपये है, जो आसानी से आपके बजट में शामिल हो सकता है।
अगारो

1400 वॉट और 360°C एयर सर्कुलेशन के साथ खाना पकाने में सक्षम ये एयर फ्रायर आपको कुकिंग के 6 ऑप्शन देता है। इसमें 80 डिग्री सेंटीग्रेड से 200 डिग्री सेंटीग्रेड तक एडजस्टेबल टेम्परेचर सेटिंग का भी ऑप्शन है। यह 90 प्रतिशत कम तेल में भोजन को समान रूप से पकाता है, जिससे आपका खाना बाहर से क्रिस्पी बना रहता है। इसके मॉडल 34168 की कीमत 3,599 रूपये है।
उषा

ये आईशेफ स्मार्ट एयर फ्रायर 4.5 लीटर की कैपेसिटी, 10 प्रीसेट मेनू, पारदर्शी विंडो, डिजिटल डिस्प्ले और टच पैनल जैसे स्मार्ट फीचर के साथ आता है। इसमें आप अपने खाने को एयर फ्राई, बेक, रोस्ट, ग्रिल, क्लोव कुक, बारबेक्यू और टोस्टिंग जैसे चाहें वैसे पका सकते हैं। ये 360° एयर सर्कुलेशन के साथ आता है। इसके मॉडल ICHEF SMART AIR FRYER की कीमत 4,378 रूपये है।
लाइफलॉन्ग

1350 वॉट वाले इस एयर फ्रायर को डिजिटल टच स्क्रीन के साथ इस्तेमाल करना आसान है। ये आपके कुकिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाता है। इसमें तेल की बहुत कम या न के बराबर जरूरत होती है। इसकी कैपेसिटी 4.2 लीटर है। इसमें आप मिनटों में ऐपेटाइज़र, डेसर्ट, समोसा, नगेट्स और फ्रेंच फ्राइज़ बना सकते हैं। इसके मॉडल LLHFD439 की कीमत 3,099 रूपये है।
हैवेल्स

ये एयर फ्रायर 1500 वॉट, एडजस्टेबल टाइम और टेम्परेचर के साथ 8 प्री-सेट मेनू विकल्प के साथ आता है। इसमें ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन, कूल टच और 60 मिनट का टाइमर ऑटोमैटिक शट ऑफ फीचर है। इसकी एयरो क्रिस्प टेक्नोलॉजी आपके खाने को हर तरफ से पकाती है। इसके मॉडल GHFFPEKK140 की कीमत 6,399 रूपये है।
मॉर्फी रिचर्ड्स

1500 वॉट वाला ये एयर फ्रायर 8 प्रीसेट मेनू के साथ आता है। इसमें हीट सर्कुलेशन, एडजस्टेबल टाइम और टेम्परेचर कंट्रोल फीचर है जो भोजन को अच्छी तरह पकाता है। इसमें कई तरीकों, जैसे- ग्रिल, रोस्ट, बेक और फ्राई करके खाना पका सकते हैं। इसके मॉडल 510056 की कीमत 6,299 रूपये है।
केंट

हेल्दी कुकिंग का विकल्प ढूंढ रहे लोगों के लिए ये एक बेस्ट एयर फ्रायर है, जो 1300 वॉट की क्षमता के साथ आता है। इसमें आप 80 प्रतिशत तेल की कमी के साथ कुकिंग का आनंद ले सकते हैं। इसमें समोसे, कबाब और फ्राइज़ आसानी से बना सकते हैं। इसका आटोमेटिक कट-ऑफ सिस्टम 60 मिनट के बाद बंद हो जाता है। इसके मॉडल 116135 Star की कीमत 2,599 कीमत रूपये है।
इनाल्सा

1400 वॉट वाला डिजिटल टच स्क्रीन के साथ ये एयर फ्रायर इस्तेमाल करने में बहुत आसन है। ये 1 मिनट से 60 मिनट के बीच में 80ºC और 200ºC का तापमान सेट कर सकता है। इसमें आप अपने खाने को एयरफ्राई, बेक, ग्रिल, रोस्ट, रीहीट कर सकते है। इसमें बिना तेल के पका हुआ भोजन भी स्वादिस्ट लगता है। इसके मॉडल Nutri Fry Digital की कीमत 5,995 रूपये है।
प्रेस्टीज

ये एयर फ्रायर 80 प्रतिशत कम तेल की खपत के साथ 8 प्रीसेट मेनू में आपका खाना पकाता है। ये 1200 वाट पावर के साथ आता है। इसमें आप चिप्स, समोसा, पिज्जा, केक, सब्जियों और चिकन को भी पका सकते हैं। इसकी बास्केट को बाहर निकालने पर खाना पकना अपने आप बंद हो जाता है। इसके मॉडल Nutrifry Digital की कीमत 3,985 रूपये है।
