take help of concealer
take help of concealer

मेकअप में यदि परफेक्ट लुक चाहिए  तो उसके लिए जरूरी है कंसीलर।  कंसीलर को खरीदने से लेकर इस्तेमाल करने के बारे में यहां जानिए जरूरी टिप्स।कंसीलर मेक अप किट का सबसे बहुमुखी हिस्सा होता है। इस को हम हाइलाइटर के तौर पर अपना फेस चमकाने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं और अपने फेस के दाग धब्बे छिपाने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं। पर अगर सावधानी से इस का प्रयोग न किया जाए तो यह हमारे मेक अप को बहत ही भद्दा भी दिखा सकता है। हम में से कुछ लडकियों व महिलाओं को यह नही पता होता है कि ठीक से कंसीलर का प्रयोग कैसे करें। आज आप इस आर्टिकल की मदद से कंसीलर का सही ढंग से प्रयोग करना सीख सकती हैं। 

एक्ने व दाग धब्बों को छिपाने में : कंसीलर की कंसीसटेंसी फाउंडेशन से थोडी ज्यादा थिक होती है इस लिए इसे दाग धब्बों व पिम्पल्स को छिपाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इस के लिए आप को केवल अपने ब्लैक स्पाट या पिम्पल पर थोडा सा कंसीलर लगा कर उसे अपनी उंगली या मेक अप स्पांज की मदद से डैब डैब माॅशन में ब्लैंड कर लें।

काले घेरे छिपाने के लिए

हाइलाइटर के तौर पर

बेस के रूप में

फेस चमकाने के लिए

परफेक्ट मेकअप

बेस के रूप में : यदि आप पूरे फेस पर मेक अप नहीं लगाना चाहती हैं या बहुत कम मेक अप का प्रयोग करना चाहती हैं तो फाउंडेशन की जगह कंसीलर का प्रयोग करें। इस के लिए आप पहले फेस पर प्राइमर का प्रयोग करें व उस के बाद कुछ सिलैक्टीड एरिया पर (जहां आप अपने स्पाॅटस छिपाना चाहते हैं) पर अप्लाई करें । एक स्पंज की सहायता से डैब करें। इस की सहायता से आप को एक बहुत हल्का व फ्लालैस बेस मिलेगा। 

हाइलाइटर के रूप में : आप के स्किन टोन से एक या दो शेड लाइटर कंसीलर हाइलाइटर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है़। इस का प्रयोग करने के लिए आप कंसीलर को अपने फेस के उस हिस्से पर अप्लाई करें जहां आप नोरमली हाइलाइटर यूज़ करते हैं। और फिर उसे एक हाइलाइटर ब्रश की मदद से ब्लैंड कर लें। 

पिम्पल स्कार छिपाने के लिए : पिंपलस के निशानों को पूरी तरह से छिपाना थोडा मुश्किल होता है। पर आप उन को कंसीलर की मदद से छिपा सकते हैं। इस के लिए आप को एक ग्रीन कलर का कंसीलर प्रयोग करना होगा । अपने पिंपल स्कार की रेडनैस पर ग्रीन कंसीलर अप्लाई करें और उस के बाद ग्रीन कलर को छिपाने के लिए उस के ऊपर साधारण कंसीलर का प्रयोग करें। फिर एक ब्रश की मदद से उसे अच्छे से ब्लैंड कर लें।

यह भी पढ़ें

5 नेल कलर्स जो आप को जरूर ट्राई करने चाहिए

अच्छी त्वचा के लिए त्वचा पर फलों का इस्तेमाल