श्रद्धा कपूर इन दिनों अपने लुक्स को लेकर बहुत कॉन्शियस हैं और वो अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 को प्रमोट करते हुए अपने स्टाइलिंग का भी खास ध्यान रख रही हैं। इस फिल्म के लिए श्रद्धा जब भी बाहर निकल रही हैं, उनका लुक देखने लायक है। हालांकि इसकी एक वजह फिल्म के लुक से उनके रियल लुक को मैच करने का उद्देश्य भी हो सकता है।

श्रद्धा कपूर ने फिल्म को प्रमोट करते हुए मोनोक्रोम से लेकर मल्टीकलर औऱ एथनिक से लेकर पॉवर पैन्टसूट  तक हर लुक में अच्छी दिख रही है, और इन लुक्स को आप भी ट्राई कर सकती हैं।

इन्हीं प्रमोशनस के दौरान श्रद्धा कपूर ने लेदर की हाई स्लिट ड्रेस के साथ व्हाइट शर्ट पहना था जो कि न सिर्फ इम्प्रेसिव है बल्कि इस लुक कोे आप भी आसानी से इंस्पायर हो सकती हैं। 

वैसे अपने स्टाइलिश और मॉडर्न लुक्स के साथ ही प्रमोशन के दौरान श्रद्धा ने जब अनिता डोंगरे द्वारा डिज़ाइन किया गया ग्रीन लहंगा पहना , तो उनका ये लुक भी उनके फैन्स को बहुत पसंद आया।


श्रद्धा ने इस लुक के साथ हाफ बन बनाया था और गजरा लगाया था, जो कि उनके इस एथनिक लुक को और भी आकर्षक बना रहा था। हाफ बन में गजरा वाला लुक आप भी किसी वेडिंग या रिसेप्शन में साड़ी या लहंगा के साथ ट्राई कर सकती हैं।