उनके स्टाइल में क्राप टॉप और स्कर्ट ने चार चांद लगा दिए हैं। जाह्नवी जहां भी जा रही हैं वे इसी लुक में नजर आ रही हैं। वैसे डिजाइनर्स का मानना है कि जाह्नवी पर क्राप टॉप और मैचिंग स्कर्ट सूट भी करते हैं। उनका बॉडी टाइप ऐसा है कि उनके बदन पर छोटे की जगह लांग आउटफिट ही सूट करते हैं।

तो चलिए आज बात करते हैं बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है श्रीदेवी की क्यूट बेटी जाह्नवी और उनके स्टाइलिश क्रॉप टॉप—स्कर्ट की!

लाइट—डॉर्क कलर कॉम्बीनेशन

जाह्नवी अभी तक टी वी शोज़ से लेकर लोगों के बीच लाइव प्रमोशन के लिए सिर्फ क्रॉप टॉप—स्कर्ट पहनकर ही पहुंची हैं। ज्यादातर क्रॉप टॉप व्हाइट कलर के हैं. लगता है कि ये कॉम्बिनेशन और कलर दोनों ही जाह्नवी के फेवरेट हैं। इतना ही नहीं बाज़ार मैगज़ीन के कवर पर भी जाह्नवी कपूर व्हाइट क्रॉप टॉप और रेड स्कर्ट में हैं।

जाह्नवी लाइट रंग के क्रॉप टॉप के साथ चटख रंगों से सजा स्कर्ट पहनती हैं। उनके टॉप लूज होने की बजाय स्किन टाइट हैं। जिससे जाह्नवी का फिगर परफेक्ट दिखाई देता है। कुछ जगहों पर उन्होंने स्टोल का इस्तेमाल किया है। जाह्नवी इस आउट फिट के साथ ऐससरीज पहनने से बचती नजर आ रही हैं। इसके बदले उन्होंने अपने हेयरस्टाइल पर ध्यान दिया है।

वैसे उनकी फिल्म की जो पृष्ठभूमि है उस लिहाज से यह लुक परफेक्ट नजर आ रहा है। उन्हें फिल्म में भी घाघरा चोली में देखा गया है। प्रमोशनल ईवेंट में तो वे हैवी घाघरा कैरी नहीं कर सकती थीं इसलिए उन्होंने लाइट वेट स्कर्ट को आॅप्शन बना लिया।

बॉडी शेप का रखे ध्यान 

जाह्नवी अपने आउटफिट में बॉडी शेप का काफी ध्यान रख रही हैं. डिजाइनर्स के अनुसार अगर आपकी टमी बाहर है तो क्रॉप टॉप और स्कर्ट के बीच का गैप कम रखना चाहिए. इसी तरह क्रॉप टॉप की स्लीवस हाफ या स्लीवलेस रखें। हॉफ शोल्डर क्रॉप टॉप भी स्कर्ट के साथ अच्छे लगते हैं।

टमी फ्लैट है तो हैवी वर्क और फैब्रिक वाला स्कर्ट अच्छा लगता है. जाह्नवी ने कई मौको पर ऐसे की जडाउ क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने हैं। यहां तक की वे लहंगों को भी स्कर्ट की तरह इस्तेमाल करती हैं। फर्क बस इतना है कि उसे साथ चूनरी कैरी नहीं करतीं।

एट्रैक्टिव लुक पाने के लिए फुल स्लीव क्रॉप टॉप भी पहना जा सकता है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि बॉडी शेप परफेक्ट हो। यदि हाथ पतले हैं तो फुल स्लीव अच्छी लगती हैं। इसमें आपकी हाइट भी अच्छी दिखेगी।

ज्वैलरी का रखे खास ख्याल

जाह्नवी की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने सोशल ईवेंट में फैशन ज्वैलरी को अवॉइड किया है. वे सिंपल क्रॉप टॉप और स्कर्ट के साथ हाथ में केवल ब्रेसलेट कैरी करती हैं. हालांकि डिजाइनर्स सलाह देते हैं कि यदि किसी फंग्शन में ज्वैलरी कैरी करना है तो उसके साथ प्लेन नेकलाइन क्राप टॉप पहने। स्कर्ट भी जितना ज्यादा सिंपल हो उतना अच्छा है।

जाह्नवी अधिकांश मौको पर अनारकली पैटर्न के स्कर्ट में नजर आईं हैं. जबकि इन दिनों मार्केट में एलाइन और बॉडी फिट स्कर्ट भी अवेलेवल हैं लेकिन यदि चेहरे पर क्यूटनेस दिखाना चाहते हैं और खुद को सादगी पसंद जाहिर करवाना है तो अनारकली पैटर्न या फिश कट स्टाइल के स्कर्ट कैरी करें।

ये भी पढ़ें- 

8 ट्रेंडी पिंक पार्टी लुक्स

फैशन दिवा सोनम कपूर का नया अल्टीमेट डैनिम पेंट साड़ी लुक 

अपनाएं सेलेब्स के इंडियन लुक्स

ट्रेंड में है ब्लू कलर

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।

हर दिन नए लुक और अवतार में लोगों के बीच जाकर जाह्नवी अपनी फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. ईवेंट में जहां उनके हीरो ईशान खट्टर हर बार कैज़ुअल लुक में दिख रहे हैं वहीं जाह्नवी कपूर ने भी स्टाइल स्टेटमेंट बनाने की ठान ली है.