सर्दियां शुरू हो चुकी हैं। सर्दियों से बचने के साथ-साथ हर किसी को अपने लुक को लेकर काफी सोचना पड़ता है क्योंकि गर्मियों में तो फैशन ऐसा होता है कि आप हर ट्रेंड के साथ चल सकते हैं। लेकिन जैसे ही सर्दियां शुरू होती हैं, वैसे ही हमारे दिमाग में लुक को लेकर जो बातें उभरती हैं,६ वो हैं मोटे-मोटे स्वेटर, ऊनी कोट, जैकेट, चंकी स्वेटर, दस्ताने, मोजे की तस्वीर, जो पूरे फैशन ट्रेंड को बर्बाद कर सकता है।
भारत में मौसम लेह लद्दाख से कन्याकुमारी तक, गुजरात से अरुणाचल प्रदेश में अपने हिसाब से ही करवट लेता है। ऐसे में आप सर्दियों में अपने फैशन ट्रेंड को छोड़ने की तैयारी में हैं तो आप गलती कर रही हैं। सर्दियों में अपने फैशन ट्रेंड को पीछे छोड़ने के फैसले के बारे में एक बार फिर से सोचें, क्योंकि आज का हमारा ये लेख आपको बताएगा कि विंटर में आप फैशन के साथ कैसे खूबसूरत और ट्रेंडी दिख सकती हैं। आइये जानते हैं-

फ्रंट ओपन जैकेट देगी हटकर लुक
सर्दियों में अधिकतर सभी रंग फबते हैं। ऐसे में रंगों के चयन में भी ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती। अगर आप जैकेट की शौकीन हैं तो यहां आपके फैशन के लिए बहुत कुछ है। आप हैवीवेट फ्रंट ओपन यानी कि बटनलेस स्टाइलिश जैकेट के साथ सॉलिड रंग की सिल्क ड्रेस पहनें। कैट-आई सनग्लासेस के आपका लुक क्लासिक डे या ऑफिस पार्टी के लिए बिलकुल तैयार है।
यह भी पढ़ें –फेशियल मास्क से जुड़ी ये बातें आप जानती हैं क्या?
