प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से करें ये वादा, कभी नहीं आएगी रिश्ते में दरार: Promise Day Special
Promise Day Special Credit: Istock

Promise Day Special:  वैलेंटाइन डे करीब आ गया है और लोग उपहार, सरप्राइज और अपने प्रियजन के साथ समय बिताने की तैयारियों में जुट गए हैं। वैलेंटाइन वीक का हर दिन खास और विशेष महत्‍व रखता है। प्‍यार के जश्‍न की शुरुआत रोज डे यानी 7 फरवरी से शुरू हो जाती है और 14 फरवरी वैलेंटाइन डे तक चलती है। वीक के बीच यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे सेलि‍ब्रेट किया जाता है। ये दिन उन लोगों के लिए विशेष महत्‍व रखता है जो कमिटेड हैं या जल्‍द किसी रिश्‍ते में बंधने जा रहे हैं। इस दिन पार्टनर अपने रिश्‍ते के प्रति प्‍यार और प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त करते हुए एक-दूसरे से वादे करते हैं। हालांकि कई लोग इन वादों को पूरा नहीं कर पाते जिसके चलते पार्टनर्स के बीच लड़ाइयां या अलगाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो जाती है। तो क्‍यों न इस वैलेंटाइन पर ऐसे वादों को पूरा करने की कोशिश की जाए जो आपके रिश्‍ते को मजबूत बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read: इन विटामिन की कमी से होती है बाल झड़ने की समस्या

कम्‍यूनिकेशन प्रॉमिस

Promise Day Special
communication promise

कम्‍यूनिकेशन यानी संवाद किसी भी रिश्‍ते की नींव होती है। यदि कपल्‍स के बीच कम्‍यूनिकेशन गेप आ जाता है तो रिश्‍ता कमजोर होने लगता है। तो इस प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से वादा करें कि चाहे जो हो जाए वह आपस में बात करना बंद नहीं करेंगे। साथ ही किसी भी टॉपिक पर खुलकर और पूरी ईमानदारी से चर्चा करेंगे।

सपोर्ट प्रॉमिस

इस प्रॉमिस डे पर कपल्‍स हमेशा एक-दूसरे का साथ देने का वादा कर सकते हैं। लड़का हो या लड़की हर किसी को साथ और सपोर्ट की जरूरत होती है। खासकर तब जब आप अकेला महसूस करें या फैमिली की ओर से आपको गलत साबित करने की कोशिश की जाए। ऐसी स्थिति में अक्‍सर कपल्‍स के बीच तनाव और दरार उत्‍पन्‍न हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि कपल्‍स एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करें और अपनी बात पर टिके रहें।

साथ निभाएं

रिश्‍ते कभी-कभी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं लेकिन इस प्रॉमिस डे पर आप एक-दूसरे से वादा करें कि सिचुएशन चाहे कैसी भी आए हमें साथ निभाना है। इसका मतलब है कि किसी भी परिस्थिति का एक साथ डट कर सामना करना है। एक-दूसरे का साथ निभाने से रिश्‍तों के बीच दूरियां नहीं आएंगी बल्कि समय के साथ रिश्‍ता मजबूत बन सकता है।

एक-दूसरे को दें वक्‍त

give each other time
give each other time

आजकल हर कोई अपनी जिम्‍मेदारियों के चलते रिश्‍तों को वक्‍त देना भूल गया है। यदि आप अपनों के साथ वक्‍त नहीं गुजारेंगे तो रिश्‍ते भी आपकी कद्र नहीं करेंगे। इस प्रॉमिस डे पर आप एक-दूसरे से वादा करें कि लाइफ कितनी भी व्‍यस्‍त क्‍यों न हो आप एक-दूसरे के लिए थोड़ा वक्‍त जरूर निकालेंगे।

प्‍यार और स्‍नेह का वादा

प्‍यार और स्‍नेह किसी भी रिश्‍ते में महत्‍वपूर्ण तत्‍व होता है। इस प्रॉमिस डे पर कपल्‍स हमेशा प्‍यार का इजहार करने का वादा कर सकते हैं। इसका मतलब है कि नियमित रूप से एक-दूसरे को आई लव यू कहें, हग करें और साथ वक्‍त गुजारें। ऐसा करने से रिश्‍ते की चमक बरकरार रहेगी। साथ ही आपका रिश्‍ता भी मजबूत होगा।