शादी हो या पार्टी, या फिर कहीं घूमने जाना हो तो ऐसे में हर महिला खुद को खूबसूरत तैयार होते हुए अच्छी ड्रेसेस में देखना सबसे ज्यादा पसंद करती है। महिलाऐं सबसे ज्यादा साड़ी पहनना पसंद करती है।

आखिर साड़ी में हर महिला बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव तो लगती है वह लोगों का दिल भी जीत लेती है। जो महिला साड़ी नहीं पहनती है वो भी एक्ट्रेस को देख कर साड़ी पहनने का मन बना ही लेती है।

ऐसे में अगर आप भी साड़ी पहनना पसंद करती है और खुद को खूबसूरत साड़ी में देखना चाहती है तो आप भी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय के लेटेस्ट कलेक्शन को फॉलो कर सकती है। आपको बता दे, मौनी रॉय के पास साड़ियों का बेहद ही खूबसूरत कलेक्शन है। वह हर तरह की साड़ी में देखी जा चुकी हैं। साड़ी किसी भी फेस्टिवल या शादी में डिफ्रेंट और एलिगेंट लुक देता है इसलिए हर कोई इसे पहनना बेहद पसंद करता है।

आपको बता दे, बी टाउन डीवा मौनी रॉय बेहद स्टाइलिश हैं। इस तस्वीर में मौनी रॉय ने फैशन डिजाइनर रितिका मीरचंदानी की डिजाइन की हुई आइवरी कलर की एंबेलिश्ड साड़ी पहनी हुई है। इसमें वह बेहद क्यूट लग रही है। मौनी की साड़ी बेहद स्टाइलिश अंदाज दे रही है। आप भी उनकी तरह इस नेकलाइन का ब्लाउज अपने लोकल टेलर से बनवा सकती हैं।

 इसके अलावा आप भी अपनी साड़ी के साथ मौनी की तरह किसी स्टाइलिश बेल्ट को कल्ब कर सकी हैं। इसके अलावा मौनी के अलग अलग साड़ी लुक्स है जो सबसे ज्यादा पसंद किये जाते है कभी वह सिंपल साड़ी पहनी हुई नजर आती है तो कभी पार्टी वियर लुक में। हर लुक में वह कहर ही ढाती हुई दिखाई देती है। जब भी मौका मिलता है मौनी साड़ी में अपना किलर लुक दिखा देती हैं।

आपको बता दे, कुछ समय पहले मौनी ने जब रेड साड़ी में सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की तो लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए। दरअसल, जब भी साड़ी में मौनी घर से निकलती है तो उनकी पतली कमरिया देख लोग उन्हें दिल दे बैठते है। अगर आप भी मौनी की तरह ही खूबसूरत दिखना चाहती है तो आज ही उनकी तरह उनके साड़ी लुक्स को जरूर ट्राय करें।

 आपका साड़ी लुक लोगों को काफी ज्यादा भायेगा। बता दे, वैसे तो मौनी रॉय अक्सर कहती हैं कि उन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है। कई सारे फंक्शन में ये एक्ट्रेस साड़ी पहनकर ही पहुंचती हैं। दरअसल, एक पार्टी में एक्ट्रेस साड़ी पहनकर पहुंचीं थीं। यहां भी उन्होंने पोज देने के बहाने अपनी कमरिया को फ्लॉन्ट किया। इसके अलावा चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर ट्रेडिशनल ये एक्ट्रेस हर आउटफिट में खूबसूरत नज़र आती हैं। ये तस्वीरें देखकर आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि मौनी रॉय के पास साड़ियों का कलेक्शन बहुत जबरदस्त है। इसलिए आप भी इन्हे जरूर ट्राय करें।

यह भी पढ़े। 
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com