स्लीवलेस ड्रेस को पहनते हुए ये टिप्स करें फॉलो
स्लीवलेस ड्रेस के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जो आपको इस मॉडर्न दुनिया में स्टाइलिश बनाएँगी।
Sleeveless Dresses Styling: महिलाओं के लिए फैशन काफी मायने रखता है। इस फैशन में लोग खुद को स्टाइलिश बनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाने से बिलकुल भी नहीं कतराते है। इस बदलते ट्रेंड्स के साथ स्लीवलेस ड्रेस का ट्रेंड एवरग्रीन रहता है। लेकिन फिर भी बहुत से लोग इसे पहनने से कतराते भी है। हम आपको स्लीवलेस ड्रेस के साथ स्टाइलिश दिखने के लिए कुछ ऐसे टिप्स बताएँगे जो आपको स्टाइलिश बनाएंगी।
स्लीवलेस ड्रेस के साथ जैकेट या शर्ट कैरी करें

बहुत सी महिलाएं स्लीवलेस ड्रेस पहनने से इसलिए भी दूर होती है क्योंकि उनकी बाजुएँ हैवी होती है परन्तु ये केवल एक तरह की मिथ है लेकिन फिर भी आप इससे बचना चाहती है, तो आप स्लीवलेस ड्रेस के साथ हैवी स्लीव्स वाली जैकेट पहन सकती हैं या फिर शोर्ट ड्रेस के साथ शर्ट भी पहनकर खुदको स्टाइलिश बना सकती है।
स्लीवलेस ड्रेस के लिए सही नेक डिजाइन चुने

जब भी आप स्लीवलेस ड्रेस को वियर करने जा रही है, तो ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि आप वी नेक डिजाइन ही लें। वी नेक से आपकी नेक लम्बी दिखती है, जिससे लोगों का फोकस आपकी नेक पर बना रहता है।
स्लीवलेस ड्रेस के साथ वियर करें एक्सेसरीज़

आजकल प्लेन ड्रेस्सेस का ट्रेंड बहुत चलत रहा है लेकिन जब आप अपनी इस प्लेन स्लीवलेस ड्रेस को वियर कर रहीं है, तो इसके साथ अच्छी और हैवी एक्सेसरीज़ के साथ स्टाइलिश करना बिलकुल भी न भूले। इससे आपका लुक एथान्टिक लगेगा और लोग आपको ही देखेंगे।
स्लीवलेस सूट के साथ दुपट्टा जरुर कैरी करें

जब भी हम एथनिक को मॉडर्न रूप देते है तो उसमें से ट्रेडिशनल वे को अवॉयड कर देते है। जो आपके लुक को बेजान बना देता है। जब भी आप किसी भी स्लीवलेस सूट को वियर कर रहे हो तो उसके साथ एक अच्छे दुपट्टे को जरुर कंबाइंड करें। ये आपके लुक में चार चाँद लगा देगा।
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हमेशा ओपन पल्लू रखें

ट्रेंड को फॉलो करते हुए अगर आप स्लीवलेस ब्लाउज वियर कर रही है तो साड़ी के पल्लू को ओपन रखना बिलकुल भी न भूले। पल्लू को पिनअप करने से स्लीवलेस ब्लाउज हाईड हो जाता है और आपका लुक बिलकुल डाउन पड़ जाता है। इसलिए अपने लुक को ख़राब होने से बचाने के लिए ओपन पल्ला रखें।
स्लीवलेस ड्रेस के साथ ओपन हेयर

जब भी स्लीवलेस ड्रेस पहने तो उसके साथ हमेशा ओपन हेयरस्टाइल ही वियर करें। ऐसा करने से आपका लुक एन्हैंस होता है और स्लीव्स न होने की वजह से हेयर्स लुक को कम्पलीट करने में मदद करता है।
स्लीवलेस ड्रेस के साथ सही मेकअप जरूरी

स्लीवलेस ड्रेस जिस तरह से आपको मॉडर्न बनाता है उसी तरह से इन ड्रेस्सेस को वियर करते हुए मेकअप भी मॉडर्न होना चाहिए। जब भी आप स्लीवेलेस ड्रेस वियर करें, तो इसके साथ बोल्ड मेकअप लें। जो आपके लुक को मॉडर्न लुक देगा।
