Beige Color Style: गर्मियों का मौसम आते ही लड़कियां कम्फर्टेबल कपड़े सर्च करती हैं। साथ ही इस बात का भी खास ध्यान रखती हैं कि, वो स्टाइलिश भी लगे। अगर आपको भी पसंद से स्टाइलिश दिखना तो आप भी बेज पैंट के साथ क्रॉप टॉप अलग-अलग डिजाइन के साथ ट्राई कर सकती हैं। यह एक वर्सेटाइल टॉप स्टाइल है। जिसे लड़कियां अलग-अलग तरह से पहनना पसंद करती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि, किस तरह के पैटर्न और कलर आप बेज कलर पैंट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
ब्लैक फ्लोरल क्रॉप टॉप

ब्लैक कलर हर किसी के साथ अच्छे से पेयर होता है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं इसे पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आप भी बेज कलर पैंट के साथ इस तरह के फ्लोरल क्रॉप टॉप ट्राई कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल होते हैं लेकिन पहनने के बाद आप इसमें एक्सेसरीज एड करेंगी तो ये स्टाइलिश लुक के लिए भी तैयार हो जाते हैं। इस तरह के टॉप ऑनलाइन जाकर खरीद सकती हैं।
क्रोचेट स्ट्रिप क्रॉप टॉप

आजकल इस तरह के क्रॉप टॉप काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप चाहे तो इसे बेज कलर पैंट या वाइट कलर पैंट के साथ पेयर करके ऑफिस में पहन सकती हैं या फिर आउटिंग के लिए अपना लुक इसके हिसाब से रेडी कर सकती हैं। यह पहनने में बहुत अच्छे लगते हैं। इस तरह के क्रॉप टॉप आपको अलग डिजाइन के साथ भी मिल जाते हैं जिन्हें आप मार्केट या फिर ऑनलाइन जाकर खरीद सकती हैं।
स्वीट हार्ट नेक क्रॉप टॉप

स्वेट हार्ट नेक आपको ब्लाउज, कुर्ती और टॉप में मिल जाएंगे। जिसमें आप अलग-अलग तरह के कलर सर्च कर सकती हैं ताकि आप बेज कलर पैंट के साथ इसे पेयर कर सके। इस तरह के टॉप आप मूवी डेट या पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। आप चाहे तो इसमें एक्सेसरीज भी एड कर सकती हैं।
टाई अप क्रॉप टॉप

अगर आपको टाई अप टॉप पसंद है तो इसी स्टाइल में आप क्रॉप टॉप भी ले सकती हैं वो भी पैंट के साथ अच्छे से पेयर होगा। इसके साथ आप कानों में हूप्स और हाथ में घड़ी पहन सकती हैं। इस तरह के टॉप सिंपल लुक के लिए बेज कलर पैंट के साथ पहन सकती हैं।
टिप्स: बेज कलर पैंट के साथ आप डार्क कलर के टॉप ज्यादा अच्छे लगते हैं। इसलिए इसी पैटर्न में आप डिजाइन और कलर ट्राई करें।
