यदि आपके बाल कर्ली हैं तो कर्ली हेयर क्रीम का इस्तेमाल करें .
इन क्रीम से बाल खूबूसरत और हेल्दी होते हैं

कई महिलाओं के बाल घुंघराले होते हैं. कर्ली हेयर की देखभाल करना और उनमे चमक बनाए रखना एक मुश्किल काम है. इन घुंघराले बालों में बहुत जल्दी गुच्छे बनते हैं जिन्हें सुलझाना भी कठिन होता है. अगर आपके बाल भी कर्ली है और ऐसी समस्या आपके साथ भी होती है तो हेयर कर्ली क्रीम का प्रयोग करके इन्हें हेल्दी बना सकती हैं. कर्ली बाल को जब आप धोती हैं या साफ करती हैं तो ऐसे में यह और भी ज्यादा परेशानी देते हैं तो भी ऐसे में इन कर्ली हेयर क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है इससे बालों में नमी तो रहती ही है साथ ही इन्हें अच्छे से सुलझाया जा सकता है. बालों को पर्याप्त पोषण और ग्लॉसी लुक देने के लिए भी ये क्रीम परफेक्ट और बेस्ट है.

1. Curl Up Curl Defining Cream

कर्ल्स को गहराई से हाइड्रेट करती है .

बालों के कर्ल्स को गहराई से हाइड्रेट करने के लिए एक बेस्ट क्रीम है जो आर्गन ऑयल, शिया मॉइश्चराइज़र, फ्लैक्स सीड एक्सट्रैक्ट और जरूरी विटामिन जैसे नैचुरल इन्ग्रेडिएंट्स से भरपूर है. यह क्रीम बालों के नेचुरल कर्ल्स को कम किए बिना इन्हें लंबे समय तक बरकरार रखेगी. इसकी कीमत 655 रूपए है.

2. Coco Soul Curl Defining Cream

बालों को सॉफ्ट व बाउंसी बनाती है


यह क्रीम कई तरह की प्राकृतिक जड़ी बूटियों,फ्लैक्स सीड और नारियल तेल के गुणों से भरपूर है. यह क्रीम आपके बालों के कर्ल को बढ़ाने में हेल्प करती है साथ ही बालों को टूटने से बचाने के लिए उसमें नमी लाती है और उन्हें सॉफ्ट व बाउंसी बनाती है. इसकी कीमत 449 रूपए है.

3. Arata Advanced Curl Care Cream

कमजोर बालों के लिए बेस्ट क्रीम है .


अगर आपके बाल घुंघराले है और वे बहुत ज्यादा टूटते है तो नमी से भरपूर यह कर्ल क्रीम आपके लिए एकदम परफेक्ट है. यह कमजोर बालों को जड़ से स्ट्रांग बनाती है. सीड ऑयल, सोया प्रोटीन, शिया बटर और आर्गन ऑयल से युक्त यह क्रीम कर्ल बालों को मुलायम और चमकदार बनाती है. इसकी कीमत 599 रूपए है.

4. Earth Rhythm Phyto Curls Defining Gel

बालों को रिच लुक देती है .


आपके बालों के कर्ल्स को रिच लुक देने के लिए बेस्ट है. यह क्रीम घुंघराले बालों में न सिर्फ चमक लाती है बल्कि बालों को उलझने से रोकती और उन्हें स्मूद बनाती है. फ्लैक्स सीड ऑयल और आर्गन ऑयल से भरपूर यह कर्ल क्रीम कर्ल्स को मॉइस्चर देती है. यह कर्ल्स को हेल्दी और बाउंसी बनाने के लिए जरूरी है. इसकी कीमत 449 रूपए है.

5. Ashba Botanics Curl Gel

देती है बालों को नेचुरल और क्रम्पिंग लुक


अगर आप चाहती हैं कि आपके नेचुरल और बाउंसी कर्ल्स दिन भर ऐसे ही रहें तो लंबे समय तक चलने वाली इस कर्ल क्रीम को अपनी हेयर केयर लिस्ट में जरूर शामिल करें. इस क्रीम का नॉन-स्टिकी और लाइटवेट फॉर्मूला बालों को हीट डैमेज से बालों को सुरक्षित रखता है. इसकी कीमत 1199 रूपए है.

6. Blunt High Definition Curl Leave-in Cream

इस क्रीम में नारियल तेल है जो बालों की जड़ों तक केयर करता है


नारियल पानी और जोजोबा ऑयल की खूबियों से युक्त यह क्रीम आपके बालों के कर्ल्स का बेहतरीन तरह से सपोर्ट करती है. यह कर्ल्स में बनने वाले गुच्छे को खत्म करके आपके घुंघराले बाल को सॉफ्ट, हेल्दी और चमकदार बनाती है. इसकी कीमत 650 रूपए है.

कर्ली बालों के लिए ध्यान रखें


1. सबसे पहले अपने बालों को धोने के बाद गीले कर्ल्स को हिस्सों में बांट लें और उन पर एक-एक करके कर्ल-डिफाइनिंग क्रीम लगाएं. आप
पाएंगी की बालों के कर्ल्स सुलझ रहे हैं और उनमें मॉइस्चर आ रहा है.

2. क्रीम लगाने की प्रक्रिया अपने सिर के पीछे के हिस्से से शुरू करें और फिर हर हिस्से के लिए थोड़ी सी क्रीम यूज़ करते हुए सामने की ओर लगाएं.

3.अपने पूरे बालों पर एक बराबर से क्रीम लगाने के बाद कर्ल्स को बनाए रखने के लिए अपने बालों को धीरे से ऊपर उठाएं और फिर इसे हवा में सूखने के लिए छोड़ दें . इससे बाल क्रीमी और चमकदार होंगे.

Leave a comment