बात फैशन की हो और बॉलीवुड स्टार्स पीछे छूट जाए ऐसा होना नामुमकिन है। तभी पिछले कुछ सालों से विभिन्न फैशन वीक्स में डिज़ाइनर अपने शो स्टॉपर के रूप में किसी न किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को रैम्प पर जरूर लेकर आते हैं। ऐसा ही नज़ारा इस साल भी लैक्मे फैशन वीक के दौरान दिखा जब रैम्प पर सीनियर एक्ट्रेस तब्बू और बॉलीवुड की न्यू मॉम करीना कपूर से लेकर न्यू कमर दिशा पटानी तक सभी रैम्प पर जलवे बिखेरते नज़र आए।
