महिला हो या पुरुष सभी की स्वभाव के मुताबिक अपनी पसंद-नापसंद होती है। सामान्य तौर पर ज्यादा बोलने वाली, झगड़ालू या बेतरतीब तरीके से रहनेवाली महिलाओं को ज्यादातर पुरुष नापसंद करते हैं लेकिन कई बार किसी की एक अदा इस कदर दिल में घर कर जाती है कि उसके आगे सबकुछ नजरअंदाज कर दिया जाता है। आइए नजर डालते हैं महिलाओं से जुड़ी उन खास विशेषताओं पर, जो पुरुषों को बेहद पसंद आती हैं।
