किचन में अक्सर सामान खराब होने की समस्या से सभी को दो-चार होना पड़ता है। कभी दालों में कीड़े लग जाते हैं तो कभी सूजी वगैरह में गांठे पड़ जाती हैं। ऐसी ही किचन की कुछ समस्या का समाधान लेकर आई हैं गृहलक्ष्मी रीडर शाहाना परवीन। आप भी ट्राई करें ये कारगर टिप्स।
