मुकेश अंबानी और नीता अंबानी पार्टी दें और इस पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स हिस्सा न बनें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस साल भी जब गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर मुकेश अंबानी ने अपने घर एंटीला में पार्टी रखा तो दिपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और तीनों खान समेत पूरा बॉलीवुड इस पार्टी का हिस्सा बना। इस पार्टी में बॉलीबुड के न्यूकमर्स सारा अली खान और जाह्नवी कपूर भी इस पार्टी में मौजूद रही और क्योंकि ये मौका गणेश चतुर्थी का था तो सेलेब्स ने अपना लुक भी पूरी तरह से ट्रेडिशनल रखा था।
