चाहे घर में बैठे हों या फिर ऑफिस में काम कर रहे हों गर्मागर्म कॉफी के एक मग के लिए आप हमेशा तैयार रहते हैं। मगर स्वाद स्वाद में हम काफी पीने के सही समय के बारे में सोचना भूल जाते हैं। दरअसल, कॉफी पीने का भी एक समय होता है। जी हां! कॉफी को किसी भी समय पीने से नुकसान हो सकते हैं। कॉफी का सीमित मात्रा में सेवन आपको फायदा दे सकता है, मगर गलत समय और अधिक मात्रा में काफी का सेवन आपके शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है।
