Posted inलाइफस्टाइल

लहंगे व साड़ियों के लिए 6 बाॅलीवुड इंस्पायरड ब्लाउज डिजाइन

साड़ी हर मौके पर फिट बैठती है। चाहे ऑफिस में जाना हो या फिर किसी पार्टी में, हर जगह ‌इसकी अपनी खास पहचान है।आजकल तो बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी साड़ी को अपनी पहली पसंद बतातीं हैं। बॉलीवुड की वजह से आज हल उम्र की महिला की पहली पसंद साड़ी है। इन साड़ियों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का क्रेडिट डिजाइनर ब्लाउज को जाता है। आजकल बहुत सी स्टाइलिश ब्लाउज का चलन है। जानते हैं कौन से सबसे ज्यादा चलन में है ब्लाउज के डिजाइन।

Gift this article