Posted inट्रेवल

यात्रा का भरपूर आनंद

पिछली गर्मियों की बात है। गोखले परिवार का छुट्टियों में कहीं भी जाने का प्रोग्राम नहीं था पर जब पास-पड़ोस के कई लोग विभिन्न स्थलों पर घूमने चले गये, तो गोखले जी के बच्चे तथा पत्नी भी कहीं चलने की जिद करने लगी। उन्होंने कितना समझाया “अगले साल कहीं घूमने जरूर चलेगे। अभी इतनी जल्दी रिजर्वेशन भी नहीं मिलेगा, और न ही किसी होटल में जगह मिलेगी। सभी अच्छे होटल तो पहले ही बुक हो गये होंगे।” पर पत्नी तथा बच्चे अपनी जिद पर अड़े रहे। हार कर गोखे जी भी राजी हो गये। बडे़ ही उत्साह के साथ सबने नैनीताल जाने का प्रोग्राम बनाया। पर ट्रेन में चढ़ते ही घूमने का आधा उत्साह तो खत्म हो गया। बगैर रिजर्वेशन के यात्रा करने का बुरा अनुभव हुआ। नैनीताल पहुंचने पर कितने ही अच्छे होटलों में पूछा, पर सभी पर्यटकों से भरे थे। अंत में एक सामान्य से होटल में जगह मिली, जहां की व्यवस्था बहुत खराब थी। लौटते वक्त भी ट्रेन में सबका बुरा हाल हो गया। तब उनकी पत्नी के मुख से निकल ही गया, “इससे तो घर में ही अच्छे-भले थे। आइन्दा कभी हड़बड़ी में कहीं घूमने जाने का प्रोग्राम नहीं बनाऊंगी।”

Posted inस्किन

सर्द मौसम में भी बनी रहे त्वचा कोमल

सर्दी आ गई है और ऐसे में हमें अपने शरीर को सर्दियों की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करना होगा, क्योंकि  सर्द मौसम की पहली चुनौती है शुष्कता यानी खुश्की। एक्सपर्ट कहते हैं कि सर्दी में नमी घट जाती है, इसलिए हवा शुष्क हो जाती है और उसके प्रभाव से त्वचा भी रूखी […]

Gift this article