‘स्माॅल स्क्रीन’ यानी टीवी की ये बहुएं प्रतिदिन हमारे घर में टीवी के माध्यम से दस्तक देती हैं और कभी अपने फैन्स को हंसाती हैं, तो कभी उन्हें रूलाती हैं। लेकिन टीवी की ये चहेती स्टार्स अपने पर्सनल लाइफ में भी ‘दीवाली’ जैसे पर्व का पूरा आनंद उठाती हैं। आइए जानते हैं कि वो अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर कैसे मनाती हैं दीवाली और क्या-क्या करती हैं इस खास दिन।
