कटरीना कैफ (Katrina Kaif)
Katrina Kaif Journey

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ब्रिटिश-भारतीय मूल की अभिनेत्री हैं। बॉलीवुड फिल्‍मों में कटरीना अपनी बेहतरीन अदाकारी और डांसिंग स्किल्स के लिए मशहूर हैं। कटरीना ने हिंदी के अलावा तेलुगु और मलयालम फिल्‍मों में भी काम किया है। कटरीना ने बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में की है, जिसमें उनके अभिनय को पसंद किया गया है। कटरीना ने ‘राजनीति’, ‘जब तक है जान’, ‘एक था टाइगर’ और नमस्ते लंदन जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी है। कटरीना पिछले कई सालों से अपनी उपस्थिति फोर्ब्स इंडिया के सूची पर दर्ज करवा रही है। अभिनेत्री अभी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो दिसंबर में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में कटरीना के अलावा सलमान खान और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।

KATRINA KAIF BIOGRAPHY

जन्मकटरीना कैफ
16 जुलाई 1984 (आयु 38)
ब्रिटेन, हांगकांग
आवासमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयताब्रितानी
व्यवसायअभिनेत्री, मॉडल
कार्यकाल2003 वर्त्तमान
ऊंचाई1.75 मी॰ (5 फीट 8 इंच)
माता-पितामौहम्मद कैफ़ (पिता)
सुजैन (माता)
संबंधीइसाबेल कैफ़
Facebook@katrinakaif
Instagram@katrinakaif
Twitter@katrinakaif
Katrina Kaif Bio

कटरीना कैफ पोस्ट


कटरीना कैफ जीवनी

कटरीना कैफ का जन्‍म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्‍मद कैफ है और उनकी मां का नाम सुजैन है। कटरीना के परिवार की स्‍थिति कुछ ऐसी रही कि उन्‍हें एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता था। यही कारण है कि उनकी ज्‍यादातर पढ़ाई ट्यूशन टीचर्स से घर पर ही हुई है। कटरीना ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 14 साल की उम्र में मॉडलिंग से शुरू की इसके बाद उन्हें उनकी पहली फिल्म बूम मिली इस फिल्म में कटरीना को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचाया था। लेकिन, उन्हें कई ब्रांड्स एंडोर्स करने को मिले थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने तेलुगु फिल्‍म ‘मल्‍लीस्‍वरी’ मे काम किया।

वहीं, इसके बाद कटरीना की मुलाकात सलमान और उनकी बहन अलवीरा से हुई और कटरीना को बॉलीवुड में अपना पहला बड़ा ब्रेक फिल्म ‘मैंने प्यार क्यों किया’ से मिला था। इस फिल्म के सुपरहिट होने के बाद कटरीना ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में की है, जिनमें नमस्ते लंदन, पार्टनर, वेलकम, रेस, अजब प्रेम की गजब कहानी, दे दना दन, एक था टाइगर और बॉडीगार्ड का नाम शामिल है। कटरीना ना सिर्फ एक बॉलीवुड अभिनेत्री है, बल्कि वह अब एक सफल उद्यमी भी बन चुकी है। उनका खुद का ब्यूटी ब्रांड है। इसके अलावा कटरीना ने साल 2021 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की कौशल के साथ शादी की है।

Katrina Kaif Before After

कटरीना कैफ फ़िल्म

वर्षशीर्षकभूमिका
2003बूमरीना कैफ
2004मल्लीस्वारीमल्लीस्वारी
2005सरकारपूजा
मैंने प्यार क्यों किया?सोनिया भारद्वाज
अल्लारी पिडुगुस्वाति
2006हमको दीवाना कर गएजिया यशवर्धन
बलराम बनाम तारादाससुप्रिया मेनन
2007नमस्ते लंदनजसमीत “जैज़” मल्होत्रा
अपनेनंदिनी
साझेदारप्रिया
स्वागतसंजना
2008जातिसोफिया
सिंह इज़ किंगसोनिया सिंह
नमस्तेदेवदूत
युवराजअनुष्का
2009न्यूयॉर्कमाया शेख
नीलानिकिता/निक्की
अजब प्रेम की गजब कहानीजेनिफर “जेनी” पिंटो
दे दना दनअंजलि कक्कड़
2010राजनीतिइंदु प्रताप
तीस मार खानआन्या
2011जिंदगी ना मिलेगी दोबारालैला
अंगरक्षकस्वयं
मेरे ब्रदर की दुल्हनडिंपल दीक्षित
2012अग्निपथअज्ञात
एक था टाइगरज़ोया हमैनी
जब तक है जानमीरा थापर
2013मैं कृष्णा हूंस्वयं
बॉम्बे टॉकीज़स्वयं
धूम 3आलिया
2014बैंग बैंग!हरलीन साहनी
2015प्रेतनवाज़ मिस्त्री
2016फितूरफिरदौस
बार बार देखोदीया कपूर
2017……….श्रुति सेनगुप्ता
टाइगर जिंदा हैज़ोया हमैनी
2018न्यूयॉर्क में स्वागत हैस्वयं
ठग्स ऑफ हिंदोस्तानसुरैया
शून्यबबीता कुमारी
2019भारतकुमुद रैना
2021सूर्यवंशीडॉ. रिया गुप्ता
2022फोन भूतरागिनी महेश्वरी
2023मेरी क्रिसमस टीबीए
बाघ 3 ज़ोया हमैनी
Katrina Kaif Films

कटरीना कैफ तस्वीरें


FAQ | कटरीना कैफ

कटरीना कैफ के कितने बच्चे है?

कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर साल 2021 में अपने बॉयफ्रेंड विक्की कौशल के साथ राजस्थान में शादी की थी। कटरीना का अभी कोई बच्चा नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्मों की शूटिंग खत्म करने के बाद फैमिली प्लानिंग करेंगी।

कटरीना कैफ ने हिंदी कैसे सीखी?

एक इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने बताया कि उन्हें हिंदी सीखने में मदद सलमान खान और जैकी श्रॉफ ने की थी। जैकी ने उन्हें देवनागरी लिपि पढ़ना सिखाया और इसके बाद कटरीना लगातार तीन-तीन घंटे तक हिंदी सीखने का अभ्यास करती थी और कई सारी हिंदी किताबें भी पढ़ती थी।


कटरीना कैफ का क्या बिजनेस है?

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ एक ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड कंपनी की मालकिन भी है, जिसका नाम Kay Beauty है।इसे एक्ट्रेस मे साल 2019 में लॉन्च किया था।

सलमान खान और कटरीना कैफ में क्या रिश्ता है?

बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब उनका नाम सलमान खान से जुड़ने लगा था। दोनों ने दूसरे को काफी सालों तक डेट भी किया। लेकिन, कुछ समय बाद कटरीना अभिनेता रणबीर कपूर को डेट करने लगी थी। जिस वजह से सलमान और कटरीना का रिश्ता टूट गया।