Kanya Pujan Gift Ideas: नवरात्रि का त्यौहार माता रानी के नौ देवियों के स्वरूप की कृपा पाने के लिए बेहद खास माना जाता है। नवरात्रि के दौरान अधिकतर लोग अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन विधि करते हैं, जिस समय नौ कन्याओं का पूजन करना शुभ माना जाता है। ऐसे में कन्याओं के पैर धोकर उन्हें महावर लगाया जाता है इसके बाद उन्हें आसन पर बैठाते हैं। फिर पूजा करने के बाद प्रसाद चढ़ाया जाता है, जिसमें पूरी, चना, खीर, हलवा जैसी चीजें होती हैं। ऐसे में भोजन करवाने के साथ-साथ कुछ ना कुछ गिफ्ट भी सभी कन्याओं को दिया जाता है। जो लोग कन्या पूजन करते हैं। वो सभी कंजक के घर से विदा लेने से पहले उनका पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। ऐसे में आईए जानते हैं कि कन्या पूजन के लिए कौन-कौन से उपहार को खरीद कर दे सकते हैं, जिससे बच्चियों के साथ-साथ माता रानी का भी मन प्रसन्न होगा।
धार्मिक उपहार

माता रानी का दिन हो ऐसे में माता रानी से जुड़े गिफ्ट देना एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। उपहार के रूप में आप चांदी या सोने का सिक्का, माता रानी की छोटी मूर्ति, धार्मिक किताबें जैसी चीजें उन्हें गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं।
ट्रेडिशनल कपड़े
लड़कियों को कपड़ों से बहुत लगाव होता है। ऐसे में अगर आप कन्याओं को खूबसूरत ट्रेडिशनल कपड़े देते हैं तो वह काफी खुश होंगी। इसके साथ ही आपका मन भी खुश रहेगा। कांजक को लहंगा चोली, दुपट्टा, सलवार-कुर्ता, ब्रेसलेट, चूड़ियां, गले का सेट, ईयरिंग्स, बिंदी, हेयर बैंड जैसी चीज गिफ्ट करके उन्हें खुश कर सकते हैं। सच मानों यह उनके लिए बेहतरीन गिफ्ट होंगे।
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स और स्टेशनरी किट
आजकल पर्सनलाइज्ड गिफ्ट का ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है, जिसमें बच्चियों के नाम वाले कस्टमाइज्ड वॉटर बॉटल, टिफिन बॉक्स, पेंसिल बॉक्स, बैग या कुशन बनवाकर दिया जाता है। इससे कन्याएं खुद को स्पेशल महसूस करेंगी और सालों तक आपका उपहार उनके पास याद के रूप में बना रहेगा। इसके अलावा सुंदर स्टेशनरी किट बच्चों के लिए उपयोगी विकल्प है, जिसमें स्केच बुक, नोट बुक, स्टोरी बुक्स, कलरफुल पेंसिल और स्टिकर जैसी चीज शामिल कर सकते हैं। यह गिफ्ट के साथ-साथ उनके भविष्य के लिए भी बढ़िया विचार है।
ड्राई फ्रूट से भरा हेल्दी स्नैक बॉक्स

जरूरी नहीं कि कन्या पूजन में आप कपड़े या स्टेशनरी किट ही उपहार के रूप में दें। आप बच्चियों को टेस्टी और हेल्दी गिफ्ट भी दे सकते हैं। उन्हें आप ऑर्गेनिक चॉकलेट्स, नट्स, देसी मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स वाले एक हैंपर तैयार करके भी उपहार के रूप में दे सकते हैं। इससे उन्हें पोषण मिलेगा और और खाते समय वह आपको जरूर दिल से याद करेंगी।
ड्राइंग और क्राफ्ट किट
आजकल के बच्चों को आर्ट और क्राफ्ट वाली चीज काफी पसंद आती है। ऐसे में कन्याओं को खुश करने के लिए आप उन्हें उपहार के रूप में ग्लिटर, चार्ट पेपर, वॉल स्टिकर, ब्रश, कलर और कलरफुल दिये जैसे आर्ट मैटेरियल्स वाले गिफ्ट को दे सकती हैं। इसके साथ ही बच्चियों को गुड़िया जैसे खिलौने भी काफी पसंद होतें हैं, जिन्हें आप अपने गिफ्ट के लिस्ट में जोड़ सकते हैं।
