आपके घर पर किसी भी तरह की होम सर्विस की जरूरत हो तो इसे पाना अब बहुत आसान है। पहले प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन वगैरह की जरूरत हो तो बाहर जाकर ढूंढना पड़ता था। यहां पेश हैं ऑनलाइन सर्विसेस जो आपकी हर जरूरत को करते हैं पूरा। खास बात यह कि इन सर्विसेज के लिए जो भी आपके घर आएगा, उससे आपको किसी तरह का खतरा नहीं है क्योंकि इनका पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया होता है।

www.housejoy.in
ऑनलाइन साइट हाउसजॉय में एयरकंडीशनर, लॉन्डरी पेस्ट कंट्रोल, होम क्लीनिंग, एप्लाइंसेस, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल, पेंटिंग, कारपेंटिंग की सर्विसेस देती है। इसमें आप शहर सेलेक्ट करके कोई भी सर्विस पा सकते हैं।

www.easyfix.in
ईजीफिक्स में प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, कारपेंटर, एसी और रेफ्रिजरेटर की सर्विस उपलब्ध है। यहां आपको आसानी से सर्विस मैन मिल जाएंगे।

www.helper.in
इस ऑनलाइन सर्विसेस में क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबिंग, कारपेंटर गीजर सर्विसेज, एप्लाइंसेज और व्हीकल चेयर मिलेंगी। यह सभी सुविधाएं पुलिस वैरिफाइड होगी।

www.timesarverz.com
यहां जाकर आप अपनी सिटी सर्च करें और जरूरत के हिसाब से सर्विस चुनें। यहां क्लीनिंग, लॉन्ड्री, पेस्ट कंट्रोल, रिपेयरिंग की सर्विसेज उपलब्ध हैं।

www.homedvisor.com
होमएडवाइजर पर आर्किटेक्ट्स, इंजीनियरिंग, कारपेंटिंग, क्लीनिंग मेड सर्विस, हैडमैन सर्विसेज, किचन, प्लंबिंग जैसी जरूरी सेवाएं आसानी से उपलब्ध हैं।

www.befikar.in
यह वेबसाइट उपलब्ध करवाती है इलेक्ट्रिशियन, फेस्टिव लाइटिंग, वेडिंग लाइटिंग, होम एप्लाइंसेज, कूलिंग एप्लाइंस, रिपेयरिंग, प्लंबिंग, वॉटरटैंक स्पेशलिस्ट, कार डे क्लीनिंग, कारपेंटर, एयर कंडीशनर सर्विसेज। तो हो जाइये बिलकुल बेफिक्र।

www.mrright.in
यह वेबसाइट इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर, एसी एप्लाइंसेज, आरो, पेस्टकंट्रोल, रेफ्रिजरेटर, कारवॉश क्लीनिंग पैकर्स मूवर्ड और लॉन्ड्री की सर्विस देता है।
इसकेअलावाwww.ezhomeservices.in,www.crewpower.in,myhomecare.in,www.zimber.com पर भी आप इस तरह की अनेक सुविधाएं पा सकते है