Summary : Grok Imagine अब कुछ सेकंड में बनाएगा वीडियो, इमेज और मूवी
एलन मस्क ने 5 अक्टूबर को अपने एआई प्लेटफॉर्म Grok Imagine का नया वर्जन 0.9 लॉन्च किया, जो अगले साल तक मूवी बनाएगा।
Elon Musk Grok Imagine Films: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क ने एक बार फिर तकनीकी दुनिया को हैरान कर दिया है। इस बार उन्होंने घोषणा की है कि एआई चैटबॉट ‘Grok’ अब फिल्म बनाने जा रहा है। ग्रोक, मस्क की कंपनी xAI द्वारा विकसित एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है, जो X प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ा हुआ है। मस्क ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट किया— Grok is writing a movie। इस छोटे से वाक्य ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर एआई किस तरह फिल्म बनाएगा, और इसमें इंसानों की भूमिका क्या होगी।
पहले से ज्यादा रियल वीडियो बनेंगे
5 अक्टूबर को एलन मस्क ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ग्रोक इमेजिन के लिए एक बड़ा अपडेट पेश किया। इसका नया संस्करण वर्जन 0.9 न केवल तेज़ है, बल्कि इससे बनने वाले एआई वीडियो पहले से कहीं अधिक वास्तविक और आकर्षक दिखाई देते हैं। मस्क के अनुसार, इस अपडेट के साथ Grok Imagine अब तत्काल टेक्स्ट, इमेज और वीडियो जनरेट करने में सक्षम हो गया है। यानी उपयोगकर्ता केवल एक टेक्स्ट कमांड देकर सेकंडों में पूरा विज़ुअल कंटेंट तैयार कर सकते हैं। इस घोषणा के तुरंत बाद मस्क ने यह भी खुलासा किया कि जल्द ही दर्शकों को Grok द्वारा निर्मित पहली एआई फिल्म देखने को मिलेगी। यह कदम एआई-आधारित कंटेंट क्रिएशन की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है, जो तकनीक और मनोरंजन की सीमाओं को और आगे बढ़ाएगा।
फिल्म निर्माण में एआई की एंट्री
पिछले कुछ वर्षों में हॉलीवुड और टेक इंडस्ट्री दोनों ही एआई की संभावनाओं को लेकर उत्साहित रहे हैं। पहले ही कई शॉर्ट फिल्में और एनीमेशन प्रोजेक्ट्स एआई द्वारा तैयार किए जा चुके हैं, लेकिन मस्क का यह ऐलान एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। ‘Grok’ अब न केवल स्क्रिप्ट लिखेगा, बल्कि म्यूज़िक, विज़ुअल्स और डायलॉग्स भी एआई मॉडल की मदद से तैयार करेगा। इससे फिल्म निर्माण की प्रक्रिया तेज़, सस्ती और बेहद इनोवेटिव होने की उम्मीद है।
X प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़ेगा एआई कंटेंट
मस्क लगातार X को एक “सुपर ऐप” में बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं—जहाँ सोशल मीडिया, न्यूज़, फाइनेंस और अब मनोरंजन सब कुछ एक ही जगह उपलब्ध होगा। अगर ‘Grok’ फिल्म प्रोजेक्ट सफल होता है, तो X पर एआई-जनरेटेड सीरीज़, शॉर्ट फिल्म्स और डॉक्युमेंट्रीज़ की बाढ़ आ सकती है।
क्या रचनात्मकता खतरे में?
हालांकि एआई आधारित फिल्म निर्माण ने नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं, लेकिन साथ ही कुछ विशेषज्ञों ने चेतावनी भी दी है। फिल्म इंडस्ट्री में लेखकों और कलाकारों का कहना है कि एआई इंसानी भावनाओं की गहराई को पूरी तरह नहीं समझ सकता। राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (WGA) और हॉलीवुड एक्टर्स यूनियन ने पहले भी एआई के अत्यधिक इस्तेमाल को लेकर विरोध जताया था। इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि एलोन मस्क का यह प्रयोग तकनीक और रचनात्मकता के बीच संतुलन बना पाता है या नहीं।
अगर यह प्रयोग सफल होता है, तो यह फिल्म इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है—जहाँ मशीनें इंसानों की मदद से या शायद उनके साथ मिलकर सिनेमा की नई भाषा लिखेंगी। अब देखना यह होगा कि ‘Grok’ की पहली फिल्म कब और कैसी आती है, और क्या यह दर्शकों के दिल में जगह बना पाती है।
