इस इवेंट पर भी विद्या ने गुलाबी रंग की सिल्क साड़ी और उसके साथ गोल्ड ज्वैलरी पहन रखी थीl जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आईं. लॉन्च के मौके पर विद्या ने कहा कि “सेंको” के ज्वैलरी कलेक्शन के डिजाइन्स उन्हें काफी पसंद आए हैं. साथ ही विद्या ने इयररिंग्स और गोल्ड को लेकर अपने क्रेज के बारे में भी बतायाl उन्होंने कहा कि उन्हें डायमंड और प्लेटिनम से ज्यादा गोल्ड की ज्वैलरी पसंद हैं, खासकर झुमकेl उन्होंने कहा कि वह झुमके खरीदने का कोई मौका नहीं छोड़ती, फिर चाहे झुमके महंगे हों या सस्तेl उन्होंने मुंबई की लोकल ट्रेन से 5 रुपये तक के झुमके की खरिदे हैंl